हथियार के साथ पकड़ाए उग्रवादियों को भेजा जेल

जागरण टीम कुडू (लोहरदगा) कुडू-रांची राष्ट्रीय उच्च मार्ग-75 पर लोहरदगा जिले के कुड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:33 PM (IST)
हथियार के साथ पकड़ाए उग्रवादियों को भेजा जेल
हथियार के साथ पकड़ाए उग्रवादियों को भेजा जेल

जागरण टीम, कुडू (लोहरदगा) : कुडू-रांची राष्ट्रीय उच्च मार्ग-75 पर लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बबलू ढाबा से गिरफ्तार उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को कुडू थाना पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। इससे पूर्व वारदात को अंजाम देने से पहले हथियार के साथ पकड़े गए सभी उग्रवादियों ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां के साथ संगठन की सुराग दी हैं। कुडू थाना में पीएलएफआइ के उग्रवादियों से जब एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह और इंस्पेक्टर सह कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कड़ाई से पूछताछ की तो उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि वह कुडू के बबलू ढाबा में भोन करने के लिए रूके थे और वहां से डालटेनगंज जाने वाले थे। जहां पर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी। हालांकि पीएलएफआइ के उग्रवादी किस बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। उग्रवादियों से पूछताछ में पुलिस को मिली सूचना के बाद उसके सत्यापन का कार्रवाई करते हुए सफलता को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। इधर मंगलवार को गिरफ्तार उग्रवादियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए एसपी प्रियंका मीना ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के चार उग्रवादी कुडू के ढाबे में भोजन कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर सूचना को सत्यापन करते हुए नक्सलियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जिस पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित ढाबा पर पहुंचकर हथियार के साथ उग्रवादियों को धर दबोचा। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान रांची जिले के मांडर निवासी सिराजुद्दीन अंसारी के पुत्र सोनू अंसारी, बेड़ो निवासी सोमरा उरांव के पुत्र विकास उरांव, नरकोपी निवासी भोला बैठा के पुत्र भरत बैठा और नरकोपी गांव के हीं स्वर्गीय विशेश्वर चौबे का पुत्र प्रकाश चौबे के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि विकास उरांव हत्या के मामले में वांछित रहा है। विकास ने उग्रवादी संगठन के हीं कमांडर की हत्या कर फरार हो गया था। अन्य उग्रवादियों पर लूटपाट, रंगदारी सहित कई मामले दूसरे जिलों में दर्ज है। पीएलएफआई के गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने नाइन एमएम की एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, नाइन एमएम पिस्टल का दो कारतूस, 315 बोर का पांच कारतूस, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक अपाची मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस की इस छापेमारी टीम में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक सीएम हांसदा, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुअनि कुमारी राधा रागनी, संजय कुमार सिंह और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी