राशन कार्ड नहीं होने से पेंशन के 55 आवेदन रद

गुफ्फार अंसारी सेन्हा (लोहरदगा) पेंशन एक गरीब वृद्ध या विधवा का हक होता है। पेंशन ही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:51 PM (IST)
राशन कार्ड नहीं होने से पेंशन के 55 आवेदन रद
राशन कार्ड नहीं होने से पेंशन के 55 आवेदन रद

गुफ्फार अंसारी, सेन्हा (लोहरदगा) : पेंशन एक गरीब वृद्ध या विधवा का हक होता है। पेंशन ही किसी असहाय के लिए आर्थिक मदद होती है। सरकार वृद्ध और विधवा को पेंशन देने के लिए लगातार निर्देश देती रही है, परंतु लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड में 55 ऐसे भी वृद्ध और विधवा ग्रामीण हैं, जिनका आवदेन इस वजह से रद कर दिया गया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं था। वहीं सैकड़ों की संख्या में ऐसे ग्रामीण आवेदक हैं, जिनका आवेदन लक्ष्य पूरा होने के कारण स्वीकृत नहीं किया गया। ऐसे लाभुक एक उम्मीद में हर दिन सेन्हा अंचल कार्यालय का दौड़ लगा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि कभी तो सरकार और प्रशासन की दया की नजर उन पर पड़ेगी। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के वृद्धा और विधवा पेंशन के आवेदन में कुछ को स्वीकृति मिली तो कुछ का आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया। बीडीओ को आवेदन स्वीकृत करने का है अधिकार

सरकार की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को पेंशन का आवेदन स्वीकृत करने का अधिकार प्राप्त है। इसी प्रकार से सेन्हा बीडीओ को आवेदन स्वीकृत करने का अधिकार है। पेंशन के लिए आवेदन मिलने के बाद सेन्हा बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा द्वारा वृद्धापेंशन के 264 नए आवेदन को स्वीकृत किया गया है। वहीं लक्ष्य से अधिक होने के कारण 100 आवेदन को रद्द कर दिया गया। जबकि वृद्धा व विधवा पेंशन के 55 आवेदन को राशन कार्ड नहीं होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया है। पेंशन के लिए राशन कार्ड को किया गया है अनिवार्य

आनलाइन तरीके से वृद्धापेंशन या अन्य प्रकार के पेंशन के लिए सरकार की ओर से राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। पेंशन के लिए उम्र और अन्य प्रकार की अर्हता पूरी होने के बाद भी राशन कार्ड नहीं होने से दर्जनों वृद्ध को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में वृद्ध पेंशन के खातिर कभी बैंक तो कभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे है। क्या कहते हैं अधिकारी

प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा का कहना है कि राशन कार्ड या बीपीएल नंबर पेंशन के लिए जरूरी है। जिसका राशनकार्ड नहीं है, उन्हें ग्रीनकार्ड दिया जाएगा। ग्रीन कार्ड मिलने पर वृद्धा और विधवा पेंशन का आवेदन स्वीकृत कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी