पीसीसी पथ निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों बंद कराया काम

संवाद सूत्र भंडरा (लोहरदगा) भंडरा प्रखंड अंतर्गत अंबेरा गांव में ग्रामीण विकास विभाग कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 10:27 PM (IST)
पीसीसी पथ निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों बंद कराया काम
पीसीसी पथ निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों बंद कराया काम

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : भंडरा प्रखंड अंतर्गत अंबेरा गांव में ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा निविदा के माध्यम से 2.98 करोड़ रुपये की लागत से नवाटोली से अंबेरा तक बन रहे पीसीसी पथ व पुलिया निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया। पथ निर्माण कार्य में गड़बड़ी की बार-बार शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को योजना स्थल पर पहुंचकर काम बंद करा दिया। अंबेरा गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्य को बंद कराने के बाद इसकी सूचना उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो को दी है। अंबेरा गांव के स्थानीय ग्रामीण भीम नाथ शाहदेव ने कहा कि गांव में वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। सड़क के अभाव में लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसके बाद इस वर्ष पथ निर्माण काम शुरू हुआ, परंतु गुणवत्ता पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुणवत्ता में सुधार को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक को कई बार फोन कर इसकी सूचना दी। बावजूद पथ निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं होता देख ग्रामीण तंग आकर पथ निर्माण कार्य रोकने का निर्णय लिया और ग्रामीणों ने सोमवार को पथ निर्माण कार्य बंद करा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पीसीसी ढलाई से पहले जीएसबी कार्य करना अनिवार्य होता है, परंतु संवेदक ने मनमाने तरीके से जमीन पर ही ढलाई कार्य कराया जा रहा है। योजना की जानकारी से संबंधित कहीं योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है। मौके पर खुसरत अंसारी, भीम नाथ शाहदेव, अमोद साहू, रमेश यादव, सतीश पहान, सुनील राम, मुकेश साहू, आजाद उरांव, ललित उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी