कोरोना से काल कवलित हुए लोगों के साथ खड़े होंगे हम

जागरण संवाददाता लोहरदगा ऐसा पहली बार होगा। सिर्फ दो मिनट के लिए पूरा लोहरदगा जिला एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:28 PM (IST)
कोरोना से काल कवलित हुए लोगों के साथ खड़े होंगे हम
कोरोना से काल कवलित हुए लोगों के साथ खड़े होंगे हम

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : ऐसा पहली बार होगा। सिर्फ दो मिनट के लिए पूरा लोहरदगा जिला एक साथ ठहर जाएगा। लोहरदगा में 14 जून को दिन के सुबह 11.00 बजे जो जहां होगा, वहीं पर दो मिनट के लिए वहीं पर अपने-अपने तरीके से कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना और दुआ करेगा। हम एक साथ खड़े होकर एक देश, एक परिवार की तस्वीर प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को याद करेंगे। लोहरदगा शहर से लेकर जिले के विभिन्न स्थानों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सर्वधर्म प्रार्थना, पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन तय है। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में दैनिक जागरण के तत्वावधान में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन गुरुकुल शांति आश्रम परिसर और नगर भवन में होगा। जबकि जामा मस्जिद में दुआएं कर जाएंगी। इन स्थानों पर पौधारोपण का भी कार्यक्रम तय है। इसके साथ गुरुकुल शांति आश्रम परिसर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई के साथ पाहन-पूजार कोरोना से मृत लोगों की याद में प्रार्थना व दुआ करेंगे। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शरतचंद्र आर्य, वंशीधर मिश्र, प्रोफेसर शमीमा खातून, कंवलजीत सिंह, डा. आइलिन, डा. राज मित्तल, पाहन बिरी उरांव एवं पुजार सोमनाथ उरांव के साथ गुरुकुल शांति आश्रम के ब्रह्मचारी सर्वधर्म प्रार्थना करेंगे। जामा मस्जिद में की जाएगी विशेष दुआ जबकि शहर के जामा मस्जिद और सेन्हा प्रखंड के मस्जिद में विशेष दुआ की जाएगी। गुरुकुल शांति आश्रम में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना से जंग हारने वालों की याद में गुरुकुल के ब्रह्मचारी वैदिक रीति-रिवाज से हवन भी करेंगे। इससे पहले लोहरदगा शहर से लेकर जिले भर में 14 मई को दिन के ठीक 11.00 बजे जो लोग जहां पर रहेंगे, वहीं कोरोना से जंग हार चुके लोगों की याद में दो मिनट के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत गुमला-लोहरदगा जिले के सीमांत पर पौधारोपण करेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत और पूर्व विधायक सुखदेव भगत नदिया स्कूल परिसर में पौधा लगाएंगी। जबकि जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी बीएस कॉलेज परिसर में पौधारोपण करेंगी। अधिकारी भी लगाएंगे पौधे जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी नगर भवन एवं समाहरणालय परिसर में पौधारोपण करेंगे। जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी प्रियंका मीना न्यू पुलिस लाइन परिसर और अपनी आवासीय परिसर में पौधा लगाएंगी। हिडाल्को माइंस डिवीजन के अध्यक्ष बीके झा हिडाल्को मुख्यालय लोहरदगा में पौधारोपण करेंगे। इसके साथ जिले के सभी थाना परिसर में थानेदार के साथ संबंधित अधिकारी पौधारोपण करेंगे। कोरोना से जंग हार चुके लोगों के परिवार वालों के साथ सभी धर्म समुदाय के लोग गुरुकुल शांति आश्रम परिसर में पौधारोपण करेंगे। सभी प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर भी पौधारोपण का कार्यक्रम तय है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर परिषद प्रशासन, हिडाल्को प्रबंधन, वन विभाग, भाजपा-कांग्रेस, आजसू, झामुमो, चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, मां अंबे व्यवसायिक संघ, जिला अधिवक्ता संघ, विहिप, बजरंग दल, गायत्री शक्तिपीठ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अंजुमन इस्लामिया, बस-ट्रक एवं टेंपो एसोसिएशन, सामाजिक विचार मंच, मारवाड़ी युवा मंच, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पतंजलि योग समिति, मारवाड़ी महिला समिति, हैहय समाज, छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज, ऑल चर्चेज, ब्रह्मविद परिषद, चित्रांश समाज के साथ राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने भी अपनी सहमति दी है। लोहरदगा नगर भवन, समारणालय परिसर, भक्सो कोयल नदी तट, लोहरदगा रेलवे स्टेशन परिसर, सभी प्रखंड कार्यालय, सभी थाना परिसर, देवी मंदिर, मदरसा, गायत्री मंदिर परिसर, शंख धारा महिला मंडल द्वारा गांव-गांव में महिला समूह से जुड़ी महिलाएं पौधारोपण करेंगी। सभी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर, बाजार टांड, मंदिर परिसर के साथ सरकारी और गैर सरकारी स्कूल परिसर और तालाब के मेढ़ को पौधारोपण स्थल के रूप में चयन किया जा चुका है। इसके साथ कोरोना संक्रमित लोगों द्वारा बताए गए स्थल पर भी पौधारोपण कर उसे संरक्षित रखने का तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी