कुडू में शराब दुकान से एक लाख दस हजार की लूट

संवाद सूत्र कुडू (लोहरदगा ) कुडू थाना के बाजारटांड स्थित विदेशी शराब दुकान में गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:46 PM (IST)
कुडू में शराब दुकान से एक लाख दस हजार की लूट
कुडू में शराब दुकान से एक लाख दस हजार की लूट

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा ) : कुडू थाना के बाजारटांड स्थित विदेशी शराब दुकान में गुरुवार की रात लगभग दस बजे दो नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। मोटरसाइकिल से पहुंचे दो अपराधियों ने शराब दुकान संचालक के भाई से 1.10 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने घटना की जांच की। साथ ही अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी अभियान चलाया है। बताया जाता है कि कुडू बाजार टांड़ में संचालित विदेशी शराब दुकान के संचालक विकास कुमार के भाई और शराब दुकान के प्रबंधक विशाल कुमार से मोटरसाइकिल सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने शराब दुकान में बिक्री के पैसों से भरा बैग लूट लिया। अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जाते-जाते घटना स्थल पर एक हवाई फायरिग कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की है। इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है। कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। बताया जाता है कि कुडू बाजार टांड़ में विकास कुमार के नाम पर देशी और विदेशी शराब दुकान संचालित है। विकास का छोटा भाई विशाल कुमार देशी तथा विदेशी शराब दुकान में दिनभर के शराब की बिक्री का पैसा लगभग 1.10 लाख रुपये लेकर दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधी वहां पहुंचे, अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये से भरा बैग लूटकर विशाल को जमीन पर पटक दिया। अपराधियों ने दशहत फैलाने के उद्देश्य से हवा में एक राउंड फायरिग भी की। इसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो गए। विशाल ने इसकी सूचना कुडू थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव का कहना है कि अपराधी शीघ्र हीं पुलिस की पकड़ होंगे। पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी