3,586 लोगों का लिया गया सैंपल, नहीं मिला एक भी संक्रमित

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को उपायुक्त दिलीप कु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:49 PM (IST)
3,586 लोगों का लिया गया सैंपल, नहीं मिला एक भी संक्रमित
3,586 लोगों का लिया गया सैंपल, नहीं मिला एक भी संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के निर्देश पर जिले भर में कोविड-19 के संक्रमित लोगों की पहचान को लेकर जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में जिले के अलग-अलग स्थानों में शिविर के माध्यम से लोगों का सैंपल लेते हुए कोविड-19 के संक्रमण की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों में रविवार को कुल 3586 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें से 3358 सैंपल की जांच की गई। हालांकि जांच में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए आरटीपीसीआर के तहत 226, ट्रू-नेट के तहत दो और रैट के तहत 3358 लोगों का सैंपल लिया गया था। जिसमें से रैट के तहत लिए गए 3358 सैंपल की जांच की गई। जांच में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। ट्रू-नेट और आरटीपीसीआर के तहत लिए गए सैंपल की अभी तक जांच नहीं हो पाई है। विशेष अभियान के तहत रेलवे स्टेशन में कुल 104 रैट किट से जांच किया गया। सभी जांच निगेटिव पाए गए। कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने स्टेशन पहुंच कर अभियान का निरीक्षण किया। मौके पर आलोक कुमार, मनीष कुमार, तनवीर जकी अशरफ, गंदूर उरांव, राकेश कुजूर, गौरव कुमार, समीरा केरकेट्टा, बबिता मिज आदि उपस्थित थे। इसके अलावे सीएचसी कुडू में 644, सीएचसी किस्को में 565, सीएचसी सेन्हा में 570, सीएचसी भंडरा में 727, सीएचसी लोहरदगा में 588, शंख पिकेट के समीप 228, बीएस कॉलेज के समीप 128 लोगों का सैंपल लिया गया। लोहरदगा में 226535 लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच

लोहरदगा : लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 228486 लोगों का सैंपल लिया गया है। जिसमें से 226535 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जांच में अब तक 6711 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 221445 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लोहरदगा में अब तक 6622 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में अब तक 88 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के लोहरदगा प्रखंड और शहरी क्षेत्र को मिलाकर सबसे अधिक अब तक 3983 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। भंडरा प्रखंड में सबसे कम 442 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सेन्हा प्रखंड में 883, किस्को प्रखंड में 629 और कुडू प्रखंड में 774 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत के आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड में 82 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। जबकि सेन्हा प्रखंड में चार, किस्को प्रखंड में एक और कुडू प्रखंड में एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।

chat bot
आपका साथी