अब कोरोना संक्रमित अपराधी रहेंगे अलग नए जेल में

संवाद सूत्र सेन्हा (लोहरदगा) लोहरदगा में कोरोना संक्रमण काल में किसी मामले में आरोपित नए जेल में रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:46 PM (IST)
अब कोरोना संक्रमित अपराधी रहेंगे अलग नए जेल में
अब कोरोना संक्रमित अपराधी रहेंगे अलग नए जेल में

संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : लोहरदगा में कोरोना संक्रमण काल में किसी मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के बाद कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि पर उसे अब लोहरदगा मंडल कारा नहीं भेजा जाएगा। ऐसे अपराधी को जिला प्रशासन की ओर से सेन्हा प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाए गए नए जेल में रखा जाएगा। उपायुक्त के निर्देश के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई पूरी को पूरी की जा रही है कि किसी भी मामले में गिरफ्तार अपराधी के पकड़ जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि पर उसे जेएनवी स्थित नये जेल में रखा जाए, फिर रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे लोहरदगा मंडल कारा स्थानांतरित किया जाए। इस निमित जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना का सोमवार को सेन्हा के अंचलाधिकारी विजय कुमार ने निरीक्षण किया। विद्यालय स्थित नवनिर्मित बालक वर्ग के छात्रावास भवन के कमरा, एक-एक बेड, शौचालय, बिजली-पानी और सुरक्षा की हर पहलुओं पर जायजा लिया। साथ हीं जेएनवी में तैयार किए गए 48 बेड पर पूरी व्यवस्था का गहनता से मुआयना किया। उन्होंने कहा कि जिन भवन में कोरोना संक्रमित अपराधी रहेंगे उधर जाने पर पाबंदी रहेगी और वहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबध रहेगी। सीओ ने जेएनवी के प्रभारी प्राचार्य डीके सिंह को बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर इस छात्रावास भवन के कमरे में कोरोना संक्रमित अपराधियों को रखा जाएगा। सीओ ने कहा कि अभी संक्रमण का दौर चल रहा है ऐसे में सभी के सहयोग बेहतर तरीका से सभी काम चलते रहें यह प्रशासन का उद्देश्य है।

chat bot
आपका साथी