मां अंबे की आराधना में डूबे श्रद्धालु, बहने लगी भक्ति की धारा

जागरण संवाददाता लोहरदगा वासंतिक नवरात्र को लेकर कलश स्थापना के साथ ही मां अंबे की आराधना शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:06 PM (IST)
मां अंबे की आराधना में डूबे श्रद्धालु, बहने लगी भक्ति की धारा
मां अंबे की आराधना में डूबे श्रद्धालु, बहने लगी भक्ति की धारा

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : वासंतिक नवरात्र को लेकर कलश स्थापना के साथ ही मां अंबे की आराधना प्रारंभ हो गई है। मां अंबे की पूजा-अर्चना से भक्ति की धारा बह निकली है। भक्त माता की आराधना में डूब चुके हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में नवरात्र पाठ किया जा रहा है। विभिन्न घरों, मंदिरों आदि स्थानों में माता की पूजा-अर्चना की जा रही है। श्रद्धालुओं ने नवरात्र को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां प्रारंभ कर दी थी। नवरात्र प्रारंभ के साथ ही लोगों ने भक्ति भाव के साथ कलश की स्थापना की। मां अंबे की पूजा-अर्चना की, नवरात्र पाठ किया, माता की आरती उतारी और अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र को लेकर श्रद्धालु भक्ति रस में डूब चुके हैं। नवरात्र को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी ओर से तैयारी की थी। कोई फल खाकर नवरात्र कर रहा है, तो कोई निर्जला व्रत रखकर नवरात्र पाठ में बैठा हुआ है। सुबह से लेकर शाम तक पूजा-अर्चना और नवरात्र पाठ किया जा रहा है। लोग पूरे परिवार के साथ मां अंबे की पूजा-अर्चना में लीन नजर आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष पूजा पंडालों में भी नवरात्र पाठ का आयोजन किया जाता था। इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिरों और घरों में ही पूजा-अर्चना की जा रही है। शहर के बाबा मठ में भी कलश की स्थापना की गई है। जहां पर पुरोहित द्वारा पूजा-अर्चना कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्ति की धारा बह निकली है। लोग पूरे परिवार के साथ माता की पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी