वासंतिक नवरात्र आज से, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता लोहरदगा वासंतिक नवरात्र मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:09 PM (IST)
वासंतिक नवरात्र आज से, तैयारियां पूरी
वासंतिक नवरात्र आज से, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : वासंतिक नवरात्र मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिरों व घरों में कलश स्थापना कर मां अंबे की आराधना की जाएगी। चैती नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। नवरात्र को लेकर कलश स्थापना, पूजा-अर्चना, माता की वंदना की तैयारी की गई है। इस बार ज्यादातर स्थानों में लोग अपने-अपने घरों में पूजा-अर्चना और नवरात्र का पाठ करेंगे। भारतीय नव वर्ष नव संवत्सर 2078 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पहले दिन के स्वागत की तैयारी की गई है। लोगों ने अपने-अपने घरों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया है। नवरात्र को लेकर घर को सजाने का काम भी किया जा रहा है। घर को आम के पत्तों से सजाया जा रहा है। जय श्री राम समिति जैसे हिदू धर्म संगठनों की ओर से आवाह्न किया गया है कि लोग चैती नवरात्र और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर अपने-अपने घर के क्षेत्र में भगवा पताका फहरा सकते हैं। इसके अलावे शाम के समय घरों में दीपक जलाएं। चैती नवरात्र को लेकर भक्ति की धारा बह निकलेगी। विभिन्न मंदिरों में भी कलश स्थापना कर माता की आराधना की जाएगी। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं और भक्तों द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। माता की आराधना और वंदना में परिवार के सभी सदस्य जुटे रहेंगे। माता की प्रार्थना और पूजा-अर्चना करते हुए अपने परिवार की सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की जाएगी। कई लोग फलाहार करते हुए भी माता की आराधना करते हैं। जबकि कई लोग निर्जला व्रत रखकर भी माता की पूजा-अर्चना करते हैं।

chat bot
आपका साथी