देश के पहले बीमा संबंधी लोक अदालत को ले हुई बैठक

?????? ???? ??? ???? ????????? ?? ???? ????? ???? ????????? ?? ??????? ?????? ????? 29 ????? ?? ??? ?? ???? ???? ??? ????? ?? ????? ?? ???? ????????? ??? ?????????? ????? ?? ?????????? ?? ?????? ??????? ?????? ?? ??? ???? ?? ?????? ???? ????????? ?? ?????????? ?? ??? ?? ??? ?? ??? ?????????? ??? ???? ?????????? ??? ????? ?? ????? ???? ?? ??? ??? ??? ???? ????? ??? ????? ?? ?????? 7 ????? ?? ?? ????? ???? ?? ???? ??? ??????? ?????????? ???

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:17 AM (IST)
देश के पहले बीमा संबंधी लोक अदालत को ले हुई बैठक
देश के पहले बीमा संबंधी लोक अदालत को ले हुई बैठक

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष द्वारा आगामी 29 अगस्त को देश के पहले बीमा लोक अदालत के आयोजन को लेकर पक्षकारों एवं इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ताओं से ऑनलाइन वर्चुअल मीटिग की गई। मौके पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से कहा कि देश के सभी न्यायालयों में पहले इंश्योरेंस लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर नालसा एवं झालसा ने दिनांक 7 जुलाई से ही कार्य शुरू कर दिया है। विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी से लगातार संपर्क में हैं। इस बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश ने यह भी जानकारी दिया कि इस संदर्भ में कुछ वादों की सूची झालसा द्वारा न्यायालय को प्रेषित की गई है। जिसे वरीयता देते हुए सुलह के आधार पर खत्म करना है। इसके साथ ही प्रधान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से यह आग्रह किया की इन सूची के अलावे भी यदि कोई अन्य वाद भी सुलाह के आधार पर खत्म किया जा सकता है तो ऐसे वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार को उपलब्ध कराएं। ताकि उस पर अग्रतर करवाई किया जा सके।

chat bot
आपका साथी