पीएम फुटपाथ विक्रेता स्कीम का 331 लोगों को मिलेगा लाभ

???????????? ??????? ?????? ???????? ????? ?? ??????? ??? ????? ??????? ?????? 331 ?????? ???????? ?? ?? ???? ?????? ???? ??? ??????? ?? ??? ???? ??? ??? ????? ?? ??? ???? ?? ???? ????????? ?? ??? ?????? ??? ??? ??? ?? ??? ????? ?????? ?????? ?????? ???? ?? ??? ?? ???? ??????? ?? ????? ??????? ??? ????? ?

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:17 AM (IST)
पीएम फुटपाथ विक्रेता स्कीम का 331 लोगों को मिलेगा लाभ
पीएम फुटपाथ विक्रेता स्कीम का 331 लोगों को मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : प्रधानमंत्री स्वनिधि फुटपाथ विक्रेता स्कीम के अंतर्गत नगर परिषद लोहरदगा द्वारा 331 फुटपाथ विक्रेता को ऋण दिया जाएगा। इसके लिए लाभुकों का चयन किया गया है। योजना का लाभ देने को लेकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। इसी के तहत वार्ड पार्षद प्रतिक प्रकाश मोनी की पहल पर शहरी क्षेत्र के ब्लाक कॉलोनी नगर परिषद भवन के समीप विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी मिशन मैनेजर पिकी सिन्हा ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार के दिशा-निर्देश पर ऋण को सहज बनाने के लिए नगर भवन ब्लॉक कॉलोनी में कैंप का आयोजन किया गया है। बैंक को ऑनलाइन आवेदन भेजा जाना है। जिसमें मोबाइल नंबर आधार से नही जुड़े होने के कारण कैंप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी लाभुक मास्क एवं दूरी बनाकर अपने आधार का लिक करवा रहे थे। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतीक प्रकाश मोनी, संगीता साहू, आशा सोनी, नौशाबा प्रवीण, सीमा मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी