मनरेगा योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में मंगलवार को मनरेगा योजनाओं की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:36 PM (IST)
मनरेगा योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश
मनरेगा योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में मंगलवार को मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें मनरेगा के तहत सभी प्रखंडों में चल रहे नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, शहीद पोटो हो खेल विकास योजना और बिरसा हरित ग्राम योजना शामिल थी। उपायुक्त ने प्रखंडवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि टीसीबी, पशु शेड, पौधारोपण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, कुंआ, रेन वाटर हार्वेस्टिग, नाला निर्माण, नाली जीर्णोद्वार, सोख्ता गड्ढा, कंपोस्ट गड्ढा समेत अन्य योजनाओं के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक गांव में कम से कम पांच या इससे अधिक योजनाओं का चयन कर उन्हें पूर्ण करें। चयनित व स्वीकृत योजनाएं किसी भी स्थिति में अपूर्ण नहीं रहनी चाहिए। अगर कोई योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा पहुंचा रहा है तो उस पर कार्रवाई करें। उपायुक्त ने कहा कि जिन प्रखंडों में खेल का मैदान ग्राम सभा के माध्यम से चयनित कर लिया है, वे खेल का मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे खेल के मैदान निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं। जिन प्रखंडों में स्वीकृत नहीं हुआ है, वे गैरमजरुआ जमीन या स्कूल के मैदान का चयन कर सकते हैं। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि ग्रामसभा से सामुदायिक शौचालयों का चयन कर व एनओसी प्राप्त कर उसका निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कराएं। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी