श्रीकृष्ण की अराधना में डूबे रहे भक्त

संवाद सहयोगी, लोहरदगा : कोरोना संक्रमण और सरकार के जरूरी निर्देशों का पालन करते हुए लोहरदगा में श्रद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:16 PM (IST)
श्रीकृष्ण की अराधना में डूबे रहे भक्त
श्रीकृष्ण की अराधना में डूबे रहे भक्त

संवाद सहयोगी, लोहरदगा : कोरोना संक्रमण और सरकार के जरूरी निर्देशों का पालन करते हुए लोहरदगा में श्रद्धालुओं ने भगवान की अराधना की। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंगलवार को विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु देर रात तक श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे। मौके पर विभिन्न स्थानों पर भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शहरी क्षेत्र के तेतरतर, राम मंदिर, पावरगंज देवी मंदिर स्थित मंदिरों को जन्माष्टमी को ले आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जो देर रात तक श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। पावरगंज देवी मंदिर में नवयुवक संघ द्वारा जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन किया गया था। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाते हुए श्रीकृष्ण का झूला लगाया गया था। वहीं श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को सजाया गया था। यहां पर भगवान का सौंदर्य देखते ही बन रहा था। देर रात तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते रहे। ठीक मध्य रात्रि में कृष्ण जन्म के साथ ही पूजन किया गया। पुरोहितों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में भक्तिभाव के साथ भगवान की पूजा की गई। भगवान से अपने परिवार की सुख, शांति की प्रार्थना की गई। हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम थी। फिर भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम न था। महिलाओं ने पूजा को लेकर विशेष तैयारी की थी।

chat bot
आपका साथी