लोहरदगा में कोरोना जांच को लेकर विशेष अभियान आज से

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अभियान तेज हो चुका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:58 PM (IST)
लोहरदगा में कोरोना जांच को लेकर विशेष अभियान आज से
लोहरदगा में कोरोना जांच को लेकर विशेष अभियान आज से

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अभियान तेज हो चुका है। इसके लिए 12-14 अगस्त तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड रांची के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में आगामी 12 अगस्त से 14 अगस्त तक कोरोना संक्रमण को ले विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। इसकी जानकारी कोविड-19 के लोहरदगा नोडल पदाधिकारी डा. एसएन चौधरी ने दी। उन्होने लोगों से शिविर में शामिल हो कर जांच कराने का अनुरोध किया है। जिसके लिए प्रखंडों में स्थान चिह्नित किया गया है। 12 अगस्त को मंडल कारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू व किस्को के सभी कर्मियों का, 13 अगस्त को नगर पर्षद कार्यालय के कर्मी, कुडू के सुंदरू व लातूर व 14 अगस्त को महात्मा गांधी मार्ग लोहरदगा, सोमवार बाजार व लोअर बाजार, अपर बाजार व बरवाटोली चौक, स्थानीय बाजार व आबादी वाले क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी