लोहरदगा में फिर मिले दो कोरोना संक्रमित

लोहरदगा में फिर मिले दो कोरोना संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:16 AM (IST)
लोहरदगा में फिर मिले दो कोरोना संक्रमित
लोहरदगा में फिर मिले दो कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में बुधवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दोनों ही संक्रमित मरीज शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसमें से एक अशोक नगर का रहने वाला है। जबकि दूसरा संक्रमित मरीज शहर के मिशन चौक का रहने वाला है। दोनों मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करा दिया है। इनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। साथ ही इनके कांटेक्ट में आए लोगों की पहचान कर उनके जांच को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। लोहरदगा में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अलग-अगल क्षेत्रों में कुल 136 लोगों के सैंपल की जांच की। जिसमें आरटीपीसीआर से 51, ट्रूनेट से 51 और आरटीपीसीआर से 36 सैंपल की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग को आरटीपीसीआर के तहत कुल 68 लोगों के जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिसमें रांची भेजे गए सैंपल में पहले के 34 और बुधवार को भेजे गए 36 सैंपल का इंतजार है। लोहरदगा में संक्रमण बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिता बढ़ी हुई है।

chat bot
आपका साथी