जनता के हितों की रक्षा व विकास को लेकर काम कर रही सरकार : डीसी

संवाद सूत्र कुडू (लोहरदगा) कुडू प्रखंड के कोलसिमरी मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:54 PM (IST)
जनता के हितों की रक्षा व विकास को लेकर काम कर रही सरकार : डीसी
जनता के हितों की रक्षा व विकास को लेकर काम कर रही सरकार : डीसी

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : कुडू प्रखंड के कोलसिमरी मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि सरकार के द्वारा लोगों के हितों की रक्षा व विकास के लिए अनेकों के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक कई योजनाएं हैं, जिसका आप लाभ ले सकते हैं। जब कोई महिला गर्भ धारण करती है तो बाल विकास परियोजना अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रसव पूर्व जांच, पोषाहार जैसे कार्यक्रम चलाए जाते हैं। सुरक्षित प्रसव व बच्चे के टीकाकरण की व्यवस्था सरकार द्वारा निश्शुल्क दी जाती है। बच्चे के जन्म तक कुल पांच हजार रुपये की राशि दी जाती है। अगर लड़की का जन्म हो तो मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अंतर्गत उस बच्ची के व्यस्क होने 18 वर्ष की उम्र पूरी करने पर कुल 40 हजार रुपये दी जाती है। जब किसी बच्चे का नामांकन विद्यालय में होता है, तो उसे मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना से आच्छादित किया जाता है। जब उसे काम की जरूरत होती है तो मनरेगा अंतर्गत एक वर्ष में सौ दिनों का रोजगार दिया जाता है। जब व्यवसाय करने के लिए राशि की जरूरत होती है तो मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 40 प्रतिशत अनुदान पर 50 हजार रुपये से 25 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है। इसके बाद अगर किसी कन्या का विवाह होता है तो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत कुल 30 हजार रुपये की राशि विवाह निबंधन उपरांत दिया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि अब समय परंपरागत कृषि का नहीं बल्कि व्यवसायिक कृषि का है। किसानों को रबी व खरीफ फसलों की खेती के साथ तिलहन व दलहन फसलों की खेती करनी चाहिए। क्योंकि उसके ज्यादा मुनाफा है। अगर आप व्यवसायिक खेती करेंगे तो ज्यादा सु²ढ़ होंगे। कृषि कार्यों के लिए किसान केसीसी ऋण लें। जिससे बीज, खाद व अन्य खर्चों का वहन आसानी से किया जा सके। केसीसी ऋण के लिए अपने क्षेत्र के जनसेवक, एटीएम, बीटीएम, कृषक मित्र, प्रखंड कृषि पदाधिकारी या जिला कार्यालय में संपर्क करें। किसान कृषि के साथ पशुपालन को भी जोड़ें। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत 50-90 प्रतिशत अनुदान पर पशु दिया जा रहा है। इसमें सूकर, बकरी, मुर्गी, बत्तख चूजा, गाय आदि शामिल है। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच सभी को पेंशन देने की है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है, उन्हें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन देने का निर्णय लिया है। अन्य पदाधिकारियों ने भी जानकारी

लोहरदगा : कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम ने मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना, केसीसी, टपक सिचाई योजना, बीज विनिमय अंतर्गत 50 फीसदी अनुदान पर गेहूं, चना, मटर आदि का वितरण आदि योजनाओं की जानकारी दी। जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि व उसकी प्रक्रिया, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, एसटी-एससी अत्याचार अधिनियम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण, जल-नल योजना आदि की जानकारी दी। श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो ने श्रम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार द्वारा कोविड-19 से बचाव के तरीके बताए और कोविड का टीका का दोनों डोज लेने की अपील की। महिला पर्यवेक्षिका किरण माला द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि विषयों की जानकारी दी। परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

लोहरदगा : कार्यक्रम में 12 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र, एमएफएसएम योजना अंतर्गत सौ फीसदी अनुदानित दर पर पांच किसानों के बीच चना बीज का वितरण, छह लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र, दो लाभुकों बीच श्रम कार्ड, छह लाभुकों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड, सौ दिनों का रोजगार पूरा करने पर चार श्रमिकों को कुदाल व कड़ाही, 150 वृद्धजनों के बीच कंबल और 10 किसानों के बीच गेहूं का बीज वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी