मनरेगा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मनीषा

संवाद सूत्र कैरो (लोहरदगा) कैरो प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को महार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:50 PM (IST)
मनरेगा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मनीषा
मनरेगा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मनीषा

संवाद सूत्र, कैरो (लोहरदगा) : कैरो प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को महारोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी पंचायत भवन में जाकर मजदूरों की समस्याओं को सुना और उन्हें गांव में हीं रोजगार देने का भरोसा दिलाया। इस क्रम में कई महिला व पुरुष मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया। कैरो व नरौली पंचायत में एलआरडीसी मनीषा तिर्की, गजनी व गुड़ी में अंचलाधिकारी कमलेश उरांव व हनहट तथा सढ़ाबे पंचायत में बीडीओ पवन कुमार पहुंचकर महारोजगार दिवस को सफल बनाया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित एलआरडीसी मनीषा तिर्की ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं का हर हाल में निदान करें। मनरेगा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान दिलाना, मजदूरों को कार्य स्थल में सुविधा बहाल करना, काम की मांग के अनुसार उन्हें काम देना, अधिक से अधिक योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य बिदुओं पर चर्चा करते हुए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ पवन कुमार महतो ने कहा कि मनरेगा में प्रत्येक गांव में अधिक से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन करें, ताकि मानव दिवस का सृजन हो सके। उन्होंने कर्मियों को साफ शब्दों में निर्देश दिया कि मजदूरों के साथ लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मजदूरों को अधिक से अधिक योजनाओं में कार्य प्रदान करते हुए परिसंपत्ति का निर्माण करना प्रखंड प्रशासन का लक्ष्य है। मौके पर बीपीओ मृणाल प्रकाश, पंचायत सचिव श्याम दयाल उरांव, मोहम्मद सुहैल, गुहा उरांव, नंदा भगत, पंचम पहान सहित मनरेगा कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी