स्वच्छता को जीवन की आदत में शामिल करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के नेतृत्व में रविवार को नगर पर्षद क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:15 PM (IST)
स्वच्छता को जीवन की आदत में शामिल करें : उपायुक्त
स्वच्छता को जीवन की आदत में शामिल करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के नेतृत्व में रविवार को नगर पर्षद क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत उपायुक्त द्वारा रेलवे साइडिग स्थित बस स्टैंड से की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल सहित अन्य पदाधिकारियों व नगर पर्षद के सफाई कर्मियों द्वारा बस स्टैंड से बलदेव साहू पेट्रोल पंप तक और फिर वापस बस स्टैंड तक सड़क में फैले कचरे की सफाई की गई और उसे डस्टबिन में डाला गया। इसके उपरांत रेलवे साइडिग स्थित बस स्टैंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हमारे देश की आजादी के नायकों को याद कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। देश की आजादी में एक अहम भूमिका निभाते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी स्वच्छता के पक्षधर रहे। हमें भी बापू का अनुकरण करना चाहिए। हम जहां भी रहें, अपने गांव-मुहल्लों, आस-पड़ोस को साफ रखें। अगर साफ नहीं कर सकते हैं, तो गंदगी भी ना फैलाएं। इसे अभियान के रूप में एक दिन के लिए नहीं मनाएं, बल्कि स्वच्छता को रोजमर्रा के जीवन में शामिल करें। उपायुक्त ने कहा कि आज शहरों में गंदगी का मुख्य कारण गुटखा व पान मसालों के पैकेट, पानी के बोतल, पॉलीथिन आदि हैं। जो जहां-तहां बिखरे मिल जाते हैं। हमें पान-मसालों और प्लास्टिक के इस्तेमाल से खुद को मुक्त करना होगा। अगर हम कचरा को कुड़ेदान में डालने की आदत डालें तो गंदगी कहीं नहीं दिखेगी। हमारी मानसिकता आज भी अपने घर का कचरा दूसरों के घर के सामने फेंकने की है। हम अक्सर घर का कचरा सड़क पर भी फेंक देते हैं। हमें साफ-सफाई की आदत को अपनाने की आवश्यकता है। सरकार के आह्वान पर हम इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने हैं। हमें सिर्फ ना इसे मनाना है, बल्कि यह दिखना चाहिए कि हमने स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल कर लिया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक कुमार सिन्हा ने कहा कि नगर पर्षद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है। नगर पर्षद की ओर से कोविड के शुरुआती समय में सैनिटाइजेशन, कांट्रेक्ट ट्रेसिग का कार्य किया गया, जिससे कोविड पर नियंत्रण पाने में आसानी हुई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकान के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। इसके कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबीन अवश्य रखें। ऐसी शिकायत आ रही है कि शहर क्षेत्र में अभी दुकानों में प्रतिबंधित पान-मसालों की बिक्री की जा रही है। ऐसे दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी जाती है कि अगर प्रतिबंधित पान-मसालों की बिक्री करते हुए पकड़े जाते हैं, तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, अमित बेसरा, नगर प्रबंधक विजय कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला समन्वयक केके गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी