मानव दिवस सृजन में सुधार लाने के लिए योजनाओं का चयन करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को अधिकारियों की बैठक उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:11 PM (IST)
मानव दिवस सृजन में सुधार लाने के लिए योजनाओं का चयन करें : उपायुक्त
मानव दिवस सृजन में सुधार लाने के लिए योजनाओं का चयन करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को अधिकारियों की बैठक उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपायुक्त ने मनरेगा कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में मानव दिवस सृजन, योजनाओं की पूर्णता, योजनाओं का चयन, योजनाओं की जियो टैगिग, दीदी बाड़ी योजना, प्रधानमंत्री योजना स्वीकृति एवं किश्त का भुगतान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को मानव दिवस सृजन में सुधार लाने के लिए अधिक से अधिक योजनाओं का चयन करने के साथ वैसी योजनाओं का चयन करने की बात कही जिसमें अधिक से अधिक लोगों को काम दिया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि कई क्षेत्रों से मजदूरों के पलायन की सूचनाएं प्राप्त होती हैं ऐसे में प्रखंड स्तर से ही लोगों को काम देने का प्रयास किया जाए, ताकि पलायन रुक सके और सभी को काम मिल सके। जो योजनाएं इस मौसम में ली जा सकती हैं वैसी योजनाओं का चयन कर लोगों को जोड़ें, उन्हें जॉब कार्ड के साथ रोजगार दें। अभियान चलाकर योजनाओं को प्रारंभ कराएं। पंचायत सचिव को जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। मजदूरों की भागीदारी बढ़ाएं। उपायुक्त द्वारा लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को प्रारंभ करने और उसे पूर्ण करने का निर्देश सभी बीडीओ-बीपीओ को दिया। सहायक व कनीय अभियंताओं को योजनाओं को पूर्ण करने, उसकी जियो टैगिग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। विकास कार्य में लापरवाही करने वाले रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण देने और उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों को मनरेगा मोबाइल एप में एक सप्ताह में न्यूनतम पांच-पांच योजनाओं की इंट्री पूरी करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2019-20 और 2020-21 में पूर्ण व लंबित आवासों की समीक्षा की गई। साथ वर्ष 2021-22 में स्वीकृत आवासों के लाभुकों को किश्तों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, सभी बीडीओ, मनरेगा परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के जिला समन्वयक केके गुप्ता, सभी बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी