अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना समेत चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता लोहरदगा सदर थाना पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:00 PM (IST)
अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना समेत चार गिरफ्तार
अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना समेत चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : सदर थाना पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी के चार मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। सभी अपराधियों को सदर थाना परिसर में गुरुवार को मीडिया के सामने प्रस्तुत कर इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार ने उपरोक्त बातों की जानकारी देने के बाद मोटरसाइकिल चोरों को जेल भेज दिया। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसपी प्रियंका मीना ने उनके नेतृत्व में टीम गठित की थी। इस टीम में सदर थाना प्रभारी लोहरदगा मंटू कुमार के साथ सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्रनाथ राम, सुकू सोरेन, रामचंद्र मांझी, उमेश चौधरी के साथ जिला पुलिस बल के जवानों को शामिल किया गया था। एसपी द्वारा गठित टीम को चोरी के मोटरसाइकिल को बरामद करने, इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने और मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर लगाम लगाने का निर्देश एसपी ने दी थी। टीम ने नेतृत्वकर्ता पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सबसे पहले मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य सरगना राधा नगर बरवाटोली निवासी प्रेम प्रकाश रमन के पुत्र शैलेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया। जिसके बाद शैलेश से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के ईटा गांव के विशेष भगत, रांची निवासी इंदर उरांव के पुत्र सूरज उरांव और मनबोधन लोहरा के पुत्र प्रीतम लोहरा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। थाना प्रभारी ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चोरी के मोटरसाइकिल बरामदगी की कार्रवाई करते हुए एक-एक कर चोरी के चार मोटरसाइकिल बरामद किए गए। मंटू कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह का मुख्य सरगना शैलेश कुमार साहू ने गिरोह के गुर्गे विशेष भगत, सूरज उरांव एवं प्रीतम लोहरा से चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री किया था। जिसे बरामद करने के बाद मोटरसाइकिल चोरी कांड का पर्दाफाश करते हुए चोरी के चार मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इधर इंस्पेक्टर सह सदर थ्ज्ञाना प्रभारी मंटू कुमार के नेतृत्व में एसपी द्वारा गठित टीम को चार अपराधियों को गिरफ्तार करने और चोरी के चार मोटरसाइकिल की बरामद से मिली सफलता से पूरी टीम उत्साहित है।

chat bot
आपका साथी