शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हुई कलश स्थापना

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को विधिपू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:02 PM (IST)
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हुई कलश स्थापना
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हुई कलश स्थापना

जागरण संवाददाता, लोहरदगा: लोहरदगा जिले में शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को विधिपूर्वक कलश की स्थापना की गई। कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र का भव्य शुभारंभ हो चुका है। नवरात्र के पहले दिन घरों, पूजा पंडालों और मंदिरों में कलश की स्थापना पवित्र वेद मंत्रोच्चार के साथ की गई है। माता की आराधना में श्रद्धालु डूब चुके हैं। चारों ओर भक्ति की धारा बहने लगी है। नवरात्र के मौके पर रामचरितमानस पाठ का आयोजन भी हो रहा है। मां दुर्गा की आराधना में श्रद्धालु लीन नजर आ रहे हैं। नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों, पूजा पंडाल आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अनुष्ठान को लेकर उमड़ने लगी है। हालांकि भीड़ को लेकर प्रशासन की कड़ी नजर है। पूजा पाठ के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। नवरात्र के प्रारंभ को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। कलश स्थापना, नवरात्र पाठ सहित अन्य तैयारियों को लेकर श्रद्धालु काफी ज्यादा व्यस्त दिखाई दे रहे थे। कई श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी कलश की स्थापना करते हुए नवरात्र का पाठ प्रारंभ कर दिया है। कुछ लोग महज पानी पीकर पाठ में शामिल हो रहे हैं। तो कुछ लोग फलाहार करते हुए पाठ में शामिल हैं। जबकि कई ऐसे लोग भी हैं, जो सिर्फ एक वक्त पानी या फल खाकर ही अनुष्ठान में शामिल हैं। माता की आराधना को लेकर श्रद्धालु लालायित नजर आ रहे हैं। नवरात्र प्रारंभ के साथ ही माता के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में एक समान माहौल नजर आ रहा है। पूजा अनुष्ठान के आयोजन से चारों ओर का वातावरण माता रंग में रंग चुका है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा भी लगातार लोगों से भीड़ नहीं करने, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने और अन्य सतर्कता को लेकर अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी