नहीं आए रवि किशन व आशुतोष राणा, शूटिग के लिए आया हेलीकॉप्टर

संवाद सूत्र भंडरा (लोहरदगा) लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में वेब सीरीज बिहार डायरीज की श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:58 PM (IST)
नहीं आए रवि किशन व आशुतोष राणा, शूटिग के लिए आया हेलीकॉप्टर
नहीं आए रवि किशन व आशुतोष राणा, शूटिग के लिए आया हेलीकॉप्टर

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में वेब सीरीज बिहार डायरीज की शूटिग चल रही है। गुरुवार को पझरी में शूटिग की गई। जिसमें फिल्म के अभिनेता रवि किशन व आशुतोष राणा को आना था, परंतु दोनों अभिनेता नहीं आए। अब कहा जा रहा है कि दोनों से संबंधित शूटिग रांची के किसी लोकेशन में ही होगी। हालांकि दोनों अभिनेताओं को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पझरी पहुंचे थे, परंतु हेलीकॉप्टर लैंडिग के दौरान अभिनेता के नहीं पहुंचने से उनके प्रशंसक उदास हो गए। हेलीकॉप्टर से नेता जी का सीन देख कर ग्रामीण काफी खुश दिखे। लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के पझरी पहाड़ में गुरुवार को बिहार डायरीज वेब सीरीज फिल्म की शूटिग हुई। जिसमें हेलीकॉप्टर से सीएम का गांव भ्रमण व पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र में घटित घटना की जानकारी लेने को फिल्माया गया। भंडरा प्रखंड में वेब सीरीज फिल्म शूटिग में हेलीकॉप्टर सीन को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। हालांकि शूटिग के दौरान बिहार डायरीज वेब सीरीज की शूटिग में भोजपुरी व हिदी फिल्म जगत के नामचीन कलाकार सह सांसद रवि किशन व आशुतोष राणा की आने की संभावना को देखते हुए भंडरा, लोहरदगा, चट्टी, सेमरा, कैरो सहित कई प्रखंड से काफी संख्या में ़िफल्म शूटिग देखने पहुंचे थे, परंतु हेलीकॉप्टर में किसी अभिनेता को नहीं देख कर निराश नजर आए। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का पहली बार ़िफल्म शूटिग को देखकर लोग काफी खुश थे। शूटिग के दौरान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिमन्यु सिंह को लोगों ने पुलिस की किरदार में अभिनय करते देखा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी के अलावे स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुस्तैद दिखी। बिहार डायरीज वेब सीरीज की शूटिग एक माह पहले पलामू व रांची में हुई थी। इसके बाद इसकी शूटिग भंडरा प्रखंड के धानामुजी व पझरी पहाड़ के समीप हुई है। जिसमें भंडरा प्रखंड के भी कई कलाकारों ने पुलिस का रोल निभा रहे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी