केसीसी स्वीकृति में रूचि नहीं दिखाने वाले बैंकर्स पर करें कार्रवाई : डीसी

जागरण संवाददाता लोहरदगा समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समिति क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:55 PM (IST)
केसीसी स्वीकृति में रूचि नहीं दिखाने वाले बैंकर्स पर करें कार्रवाई : डीसी
केसीसी स्वीकृति में रूचि नहीं दिखाने वाले बैंकर्स पर करें कार्रवाई : डीसी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपायुक्त ने केसीसी के आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की गई। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 13779 किसान ऐसे थे जिन्हें अब तक केसीसी ऋण नहीं मिल सका था। इनमें कुल 13557 किसानों का केसीसी के लिए आवेदन सृजित कर बैंकों को भेजा गया। जिसमें बैंकों द्वारा मात्र 1857 आवेदन ही स्वीकृत किया गया। जो आवेदन का मात्र 14 प्रतिशत ही है। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने बैंकों द्वारा स्वीकृत आवेदनों की संख्या पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को उन बैंक प्रबंधकों की सूची तैयार कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया कि जो केसीसी आवेदन को स्वीकृत कर किसानों को कृषि कार्यों के लिए ऋण उपलब्ध कराने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। सभी बैंक प्रबंधकों को अपने-अपने बैंक शाखाओं में लंबित पड़े केसीसी के आवेदनों की जांच कर स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, अगर किसी आवेदन को अस्वीकृत किया जाता है तो उसमें उचित कारण का उल्लेख करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा प्रदान किए जानेवाले स्वरोजगार ऋण के लक्ष्य 76 के विरुद्ध मात्र सात स्वीकृत व एक भुगतान की स्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त द्वारा बैंकों को लंबित आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण का भुगतान करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मत्स्य पालन के लिए केसीसी, नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए भेजे गये आवेदन, डेयरी केसीसी, पीएम किसान लाभुकों को केसीसी, जेएसएलपीएस स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिकेज से संबंधित आवेदनों को भी बैंकों द्वारा स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त बैंकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना, छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि व साइकिल वितरण योजना समेत अन्य कार्यों के लिए केवाईसी का कार्य गंभीरता पूर्वक समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, आरबीआइ के एजीएम अलफ्रेड एक्का, एलडीएम एसके नाग, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रंजन समेत विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं समन्वयक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी