मोटरसाइकिल दुर्घटना में माइंस कर्मी की मौत

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के बगडू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 08:59 PM (IST)
मोटरसाइकिल दुर्घटना में माइंस कर्मी की मौत
मोटरसाइकिल दुर्घटना में माइंस कर्मी की मौत

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के बगडू शाखा निगनी के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में माइंस कर्मी की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के साथ हीं सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बगडू थाना क्षेत्र के जहाजीटांड़ भुषाड़ गांव निवासी बरतू उरांव ( 50 वर्ष) हिडाल्को के बगडू बाक्साइट माइंस में काम करता था। वह सदर थाना क्षेत्र के कुटमू गांव में अपना नया घर बना रहा था। इसी को लेकर बरतू अपनी टीवीएस एक्सेल-100 मोटरसाइकिल संख्या जेएच08ई-4272 से कुटमू आ रहा था। इसी दौरान बीओआई के बगडू शाखा के समीप निगनी से लोहरदगा की ओर आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे बरतू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वहां पर भीड़ लग गई। इसी बीच उसी भीड़ में शामिल लोगों में से किसी एक व्यक्ति ने सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ हीं दुर्घटना के कारणों की पड़ताल करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना पर इंटक यूनियन के अध्यक्ष सुखैर भगत, नेसार अहमद समेत कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए और पैतृक आवास भुसाड़ पहुंचाया। इंटक यूनियन ने बरतू उरांव के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल हिडाल्को कंपनी से 20 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग दिलाया। बरतू के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में इंटक यूनियन के महासचिव सह राज्य सभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू, स्थानीय विधायक सह मंत्री डा. रामेश्वर उरांव, इंटक यूनियन के अध्यक्ष सुखैर भगत, अशोक यादव, निशिथ जायसवाल, हाजी शकील अहमद, डा. अजय शाहदेव, नेसार अहमद, आजाद खान, परवेज आलम, अयूब खान आदि नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है एवं मृतक के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है। वहीं आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमल किशोर भगत मृतक के घर पहुंचे। पूर्व विधायक कमल किशोर भगत भुसाड गांव स्थित मृतक के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिए और मृतक की आत्मा की शांति एवं परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी