जिले के 52 अनाथ बच्चों का समर्थ आवासीय विद्यालय में नामांकन

जागरण संवाददाता लोहरदगा झारखंड शिक्षा परियोजना के लोहरदगा कार्यकारिणी समिति की बैठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 08:46 PM (IST)
जिले के 52 अनाथ बच्चों का समर्थ आवासीय विद्यालय में नामांकन
जिले के 52 अनाथ बच्चों का समर्थ आवासीय विद्यालय में नामांकन

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : झारखंड शिक्षा परियोजना के लोहरदगा कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरुवार को उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में विशेष कोटि के बच्चों को कक्षा 1-8 तक की निश्शुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से नव निर्मित समर्थ आवासीय विद्यालय, हिरही में नामांकन के लिए विभिन्न माध्यमों से समिति को मिले नामों पर विचार करते हुए समीक्षा की गई। बैठक में समिति द्वारा विद्यालय में नामांकन के लिए कुल 52 बच्चों के नाम पर सहमति बनी। जिसमें सभी अनाथ बच्चे शामिल हैं। उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाकी बचे कुल 48 सीटों के लिए अपने-अपने प्रखंड में पूरी तरह अनाथ बच्चे, आदिम जनजाति एवं एकल अभिभावक वाले बच्चे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र व पलायन से प्रभावित बच्चे, बाल मजदूरी करने वाले बच्चे एवं खनन कार्य में लगे मजदूरों के बच्चे समेत समिति द्वारा महत्वपूर्ण सुझाए गए बिदुओं के आधार पर चयन कर जिला कार्यकारिणी समिति में नाम भेजें। ऐसे बच्चों की पहचान के लिए अपने-अपने क्षेत्र में अपने सक्षम माध्यम से प्रचारित कराएं। साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्राप्त बच्चों की सूची को एक बार फिर सर्वेक्षण कराने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सभी प्रखंड क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए जरूरतमंद कुल 909 बच्चों की सूची पर विचार किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, सिविल सर्जन डा. एसके सुबोध, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, होप संस्था की मैनेजिग ट्रस्टी मनोरमा एक्का समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी