प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शत-प्रतिशत करें निष्पादन : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा समाहरणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 08:25 PM (IST)
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शत-प्रतिशत करें निष्पादन : उपायुक्त
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शत-प्रतिशत करें निष्पादन : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदन को शत-प्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश संबंधित को दिया। साथ ही आवेदनों के निष्पादन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने, निष्पादन कर लाभुक को देय राशि का भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा में उपायुक्त ने सभी 103 लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद जिले का लक्ष्य बढ़ाने के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया। साथ ही विवाहित महिलाओं का विवाह निबंधन कराकर लक्ष्य पूर्ण करने की बात कही। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए प्राप्त लक्ष्य 3563 के विरुद्ध मात्र 117 के निष्पादन पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का लाभ बच्चों को दिलाएं और योजना का प्रचार-प्रसार कराएं। इसके अतिरिक्त बच्ची के जन्मदिन पर पौधारोपण के लिए अभिभावक को प्रेरित करें। बैठक में प्रखंडों के एमटीसी केंद्रों में उपलब्ध बेड व उनमें भर्ती अति कुपोषित बच्चों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अति कुपोषित बच्चों को एमटीसी केंद्र भेजने के लिए उनके अभिभावकों की काउंसलिग करें। कोई भी अतिकुपोषित बच्चा न छूटे इसका ख्याल रखें। साथ ही कोई बेड खाली नहीं रहे। इसके अलावा ऐसे बच्चों को महिला पर्यवेक्षिकाएं गोद लें और अपनी देखदेख में बच्चों को रेड जोन से ग्रीन जोन में लाएं। ऐसे बच्चों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं दें और उनकी माताओं को हरी सब्जियां खाने को प्रेरित करें। उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में निबंधित बच्चों को टेक होम राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी कनेक्शन नहीं है वहां संबंधित एजेंसी को एलपीजी कनेक्शन देने की बात कही। आंगनबाड़ी केंद्रो में शौचालय एवं पेयजल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को 320 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय और 295 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को छूटे हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन देने का निर्देश दिया। बैठक में जिले में मनरेगा अंतर्गत 55 आंगनबाड़ी केंद्रो में स्वीकृत 53 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि 37 आंगनबाड़ी केंद्रों की ढलाई कार्य पूरा हो चुकी है। वहीं 12 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य प्लींथ और दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य लिटन लेवल तक पहुंचा है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अन्य नये दो आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति के लिए ग्रामसभा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। उपायुक्त ने सभी आंगनगाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका एवं सहायिका कार्य बल की समीक्षा करते हुए सेविका के रिक्त सात एवं सहायिका के रिक्त चार पदों को भरने का निर्देश दिया। इसके लिए जल्द ग्राम सभा की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। बैठक में बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा जिले में कोविड काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों व उनकी देखभाल हेतु चिन्हित कुल 42 बच्चों की स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया। साथ ही प्रधानमंत्री केयर चाइल्ड लाइन पोर्टल से जुड़ी जानकारी दी। उपायुक्त नेबाल कल्याण समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने व इससे जुड़े मामलों की समीक्षा करने का निर्देश संबंधित को दिया। बैठक में तेजस्विनी परियोजना से जुड़ी जानकारियां भी जिला समन्वयक द्वारा साझा की गईं। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, बाल संरक्षण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, तेजस्विनी परियोजना के समन्वयक व अन्य उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी केंद्रों को टेक होम राशन समय पर उपलब्ध कराएं :

बैठक में उपायुक्त ने जेएसएलपीएस को टेक होम राशन के तहत सभी सामग्रियां आंगनबाड़ी केंद्रों को स-समय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को पोषण ट्रैकर 2.0 मोबाइल पर लाभुकों की इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसकी समीक्षा प्रोजेक्ट लेवल की समीक्षा बैठक में करने की बात उपायुक्त ने कही। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब वे-ईंग मशीन को ठीक कराने का निर्देश दिया। फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण सुनिश्चित करें :

उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग की बैठक में फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका समेत सभी आंगनबाड़ी कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि जिन कर्मियों ने कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है वह दूसरा डोज भी अवश्य लें। धात्री महिलाओं को भी कोविड का टीका लगाना सुनिश्चित करें। कोविड टीका से जुड़े सभी तरह के भ्रम को दूर करने का कार्य करें और टीका लेने के लिए सभी को प्रेरित करें। सखी वन स्टाप सेंटर में मिले पीड़िता को सुविधाएं :

उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा महिला थाना परिसर स्थित सखी वन स्टाप सेंटर में पीड़िता की भावनाओं का ख्याल रखें। किसी प्रकार की परेशानी उसे नहीं हो। विधि-व्यवस्था आदि से संबंधित सभी सुविधाएं पुलिस उसे समय से दे। पूरी प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। सेंटर में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए।

chat bot
आपका साथी