गुणवत्ता के साथ योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के उद्देश्य से गुरुव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:10 PM (IST)
गुणवत्ता के साथ योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करें : उपायुक्त
गुणवत्ता के साथ योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने बैठक की। बैठक में जिले के सभी तकनीकी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की क्रमवार रूप से समीक्षा कर निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। बैठक में लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को डोकानाला में चेकडैम निर्माण का कार्य सितंबर माह में और ठकुराईन डेरा में चेकडैम निर्माण कार्य नवंबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को अखिलेश्वरधाम-अंबेरा पथ निर्माण 31 अगस्त तक, नदिया चैक-रामपुर-अरकोसा पथ का सु²ढि़करण व कालीकरण का कार्य जल्द पूर्ण करने, हनहट-पतराटोली-फुलसुरी पथ का सु²ढ़ीकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 की लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, योजना जल्द पूर्ण नहीं करने की स्थिति में अभिकर्ता पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। केरार पुलिस पिकेट के पास पीसीसी पथ, लावापानी जलप्रपात में सीढ़ी निर्माण व पर्यटकों की सुविधा के लिए अन्य विकास कार्य तुरंत शुरू करने, लावापानी जलप्रपात में ही सीढ़ी व एनओपी निर्माण कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण करने, 27 नंबर रेलवे पुल के पास पीसीसी व पेयजलापूर्ति का कार्य जल्द पूर्ण करने, सीढ़ी में रेलिग लगाने के लंबित कार्य पूर्ण करने, चार एनओपी व चबूतरा निर्माण अक्टूबर माह तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, बीएस कॉलेज में छात्रावास के तीन कमरों का जीर्णोद्वार व मरम्मति, अल्पसंख्यक छात्रावास का कार्य पूर्ण करने, एकलव्य आवासीय विद्यालय कुजरा में छात्रावास निर्माण व बाउंड्रीवाल का कार्य, भंडरा में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण, टाटी में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण, चंदकोपा खेल मैदान में चेंजिग रूम, दुधापाट में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण, कल्हेपाट से नंदलाल फार्म होते हुए ईचरी, सेन्हा में कोयल नदी पर पुल निर्माण, भक्सो में पुल निर्माण, महिला संकुल संसाधन केंद्र भंडरा का निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। भंडरा प्रखंड के धनामुंजी में निर्मित महिला संकुल संसाधन केंद्र को हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया। एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता को अखिलेश्वर धाम में रूद्राक्ष पेड़ के संवर्धन व चबूतरा निर्माण, तालाब में रेलिग का कार्य और पीसीसी पथ का निर्माण कार्य इसी माह पूर्ण करने तथा कियोस्क निर्माण का कार्य 15 सितंबर तक पूरा करने की बा कही। तान पहाड़ी में कियोस्क निर्माण और एसएस रेलिग का कार्य व शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को चट्टी-कुडू पथ में कालीकरण कार्य पूर्ण करने, किस्को-रिचुघुटा पथ में चार लंबित पुलिया का भी निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने एवं भंडरा-बक्सीडीपा-कोयल नदी पर सेतु निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय भंडरा में 6 कमरों का निर्माण, मिडिल स्कूल अर्रु में 6 कमरों का निर्माण कराने, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शाहबुटी में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला परिषद के जिला अभियंता लोहरदगा को कलवर्ट निर्माण, पुलिया, आरसीसी पुलिया समेत अन्य विकास कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अमित बेसरा, जिला योजना पदाधिकारी पियूषा शालिनी डोना मिज, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम के साथ सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी