ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई बांस की पुलिया

संवाद सूत्र कुडू (लोहरदगा) प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाए ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:06 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई बांस की पुलिया
ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई बांस की पुलिया

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाए जाने के बावजूद टूटे पचंबा बांध पुलिया के नहीं बनने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर बांस की पुलिया का निर्माण किया। सलगी पंचायत के तीन गांव के ग्रामीणों को पंचायत सचिवालय और और प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में परेशानी होने लगी तो ग्रामीणों ने प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज होकर श्रमदान से पचंबा बांध में बांस की पुलिया बना ली। टूटे पुलिया के स्थान पर बांस की पुलिया बनने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। पचंबा बांध में पुलिया सह बांध पिछले एक दशक पूर्व अत्याधिक बारिश के बाद टूट गया था। पुलिया टूटने से सलगी पंचायत के रिझीटांड, काशीटांड, खम्हार किस्को प्रखंड के नाथपुर, सलैया अंबाटोली, तिसिया, हुटाप सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को सलगी पंचायत और सलगी बाजार आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी। कुडू प्रखंड के सलगी पंचायत के तीन गांव के ग्रामीण पंचायत, प्रखंड तथा जिला मुख्यालय से बरसात में कटकर टापू बन जाते थे। ग्रामीणों ने इसी परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, सांसद सुदर्शन भगत आदि को लिखित रुप से अवगत कराया था। ग्रामीण सोमरा उरांव, नरेंद्र तिग्गा, नितेश उरांव, अमीन साहू, सुरेंद्र उरांव, मनोज साहू, राजेश उरांव, भुगलू उरांव, झिरगू उरांव, रौशन तिग्गा, उमेश साहू, सुनील उरांव, पंकज उरांव, सोनू उरांव, राजू साहू, संदीप उरांव, संजू साहू सहित रिझीटांड, काशीटांड, खम्हार आदि गांव के ग्रामीणों ने तीन दिनों तक लगातार श्रमदान करते हुए गुरुवार को बांस के पुलिया निर्माण को अंजाम तक पहुंचा दिया। मामले में बीडीओ मनोरंजन कुमार का कहना है कि पचंबा बांध में पुलिया सह बांध निर्माण कार्य को स्वीकृति जिला प्रशासन ने दे दी है। जल्द ही बांध सह पुलिया निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी