कोरोना जांच कराने रांची से लोहरदगा आ रहे लोग

जागरण संवाददाता लोहरदगा कोरोना जांच को लेकर लोगों में जागरुकता कहें या फिर सहजता स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:17 PM (IST)
कोरोना जांच कराने रांची से लोहरदगा आ रहे लोग
कोरोना जांच कराने रांची से लोहरदगा आ रहे लोग

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कोरोना जांच को लेकर लोगों में जागरुकता कहें या फिर सहजता से जांच रिपोर्ट प्राप्त करने को लेकर उत्सुकता, परंतु लोहरदगा में रेलवे स्टेशन में रांची के लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ है, जब यह देखा गया कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में लोग रांची से जांच कराने को लेकर अपना सैंपल दे रहे हैं। लोहरदगा रेलवे स्टेशन में सहजता से कोरोना जांच होने से लोग यात्री रेलगाड़ी से लोहरदगा पहुंच रहे हैं। लोहरदगा रेलवे स्टेशन में ट्रू-नेट जांच को लेकर सैंपल लेने से जांच कराने में सहज महसूस कर रहे हैं। दैनिक जागरण की टीम द्वारा लोहरदगा रेलवे स्टेशन में जांच प्रक्रिया की पड़ताल के दौरान यह खुलासा हुआ है। इस बात की पुष्टि इस बात से भी हुई कि विगत एक सप्ताह के अंदर रांची के कुल सात लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए। लोहरदगा रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना मास्क वाले संदिग्ध कोरोना रोगियों की जांच को लेकर एक मेडिकल टीम को लगाया गया है। इसके तहत टीम को कम से कम 75 आरटीपीसीआर और 25 ट्रू-नेट जांच करने को कहा गया है। हर दिन टीम के सदस्य औसतन दो सौ सैंपल ले रहे हैं। इसमें से आधे लोग रांची के कंडरू, हिदपीड़ी, डोरंडा आदि स्थानों के पाए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि दूसरे जिले के लोग जांच को लेकर लोहरदगा में पहुंच तो रहे हैं, परंतु कई लोग अपना मोबाइल नंबर तो सही देते हैं, परंतु पता गलत दे देते हैं। बाद में संक्रमित पाए जाने पर रांची में होम आईसोलेट होने की बात भी कहते हैं। यह भी देखा जा रहा है कि दूसरे जिलों की अपेक्षा लोहरदगा जिले में आसानी से लोगों को जांच सुविधा का लाभ मिल पा रहा है। मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, कंटेंटमेंट आइसोलेशन जोन कोषांग और लोहरदगा रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच की निगरानी करने को लेकर नियुक्त किए गए पदाधिकारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं, परंतु वह पूरी जांच के बाद ही पूरी स्थिति के बारे में कुछ कह सकते हैं। सिविल सर्जन डा. विजय कुमार का कहना है कि लोग चाहे जहां से भी जांच के लिए आएं, परंतु जांच करने को लेकर सैंपल लेना बेहतर ही है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो पाएगी। तभी कोरोना जांच अभियान सफल हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी