स्कूलों में शुरू हुई आठवीं की पढ़ाई, काफी कम संख्या में पहुंचे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से आठवीं की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:57 PM (IST)
स्कूलों में शुरू हुई आठवीं की पढ़ाई, काफी कम संख्या में पहुंचे विद्यार्थी
स्कूलों में शुरू हुई आठवीं की पढ़ाई, काफी कम संख्या में पहुंचे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से आठवीं की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो गई है। हालांकि विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही। स्कूलों में आठवीं, नौवीं, दसवीं, बारहवीं की कक्षा अब संचालित होने लगी है। स्कूल प्रबंधन पहले दिन स्कूलों की साफ-सफाई में व्यस्त रहे। जो विद्यार्थी पहले दिन स्कूल पहुंचे थे, उन्हें शारीरिक दूरी के नियमों के पालन के तहत कक्षाओं में बैठा कर पढ़ाया गया। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या और उपस्थिति को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार अभिभावक और विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और शारीरिक दूरी के नियमों के पालन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया है। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के नवाड़ीपाड़ा मवि में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण राम का कहना था कि वे और उनके सहायक शिक्षक, माता समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिसमें कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाते हुए आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विद्यालय भेजने को कहा गया है। विद्यालय में कक्षा आठ में कुल 24 विद्यार्थी नामांकित हैं। जिसमें से पहले दिन नौ विद्यार्थी विद्यालय पहुंचे थे। लोहरदगा जिले में कक्षा एक से आठ तक के कुल 165 विद्यालय, कक्षा एक से दस तक के कुल 25 विद्यालय, कक्षा एक से 12 तक के कुल एक विद्यालय, कक्षा छह से 12 तक के कुल 11 विद्यालय, कक्षा छह से दस तक के कुल एक विद्यालय, कक्षा नौ से दस तक के कुल सात विद्यालय, कक्षा नौ से 12 तक के कुल नौ सरकारी विद्यालय में सोमवार से कक्षा आठ से उपर की कक्षाएं संचालित होने लगी हैं। जबकि गवर्नमेंट ऐडेड कक्षा एक से आठ तक के चार और कक्षा छह से दस तक के कुल दो विद्यालय में कक्षाएं संचालित हो रही हैं। अभी तक सिनेमा हाल को खोलने और पार्क के संचालित होने को लेकर कोई पहल नहीं हुई है। कौशल विकास के तहत ट्रेनिग सेंटर संचालित करने को लेकर भी पहल नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी