पहले दिन सात बुजूर्गो ने ली कोरोना से बचाव की वैक्सीन

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार हेल्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:30 PM (IST)
पहले दिन सात बुजूर्गो ने ली कोरोना से बचाव की वैक्सीन
पहले दिन सात बुजूर्गो ने ली कोरोना से बचाव की वैक्सीन

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में 60 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन की सुविधा की शुरुआत की गई। इसके तहत 60 वर्ष की आयु वाले नागरिकों को टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल से आनलाइन अपाइंटमेंट लेना पड़ा। पोर्टल पर वैक्सीनेशन सेंटर की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। लोहरदगा जिले में इसके तहत पहले दिन 60 वर्ष की आयु वाले कुल सात लोगों को वैक्सीन दी गई। इसके अलावा विभिन्न केंद्रों में साठ फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जबकि पांच हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी। वहीं सेकेंड डोज के रू8प में कुल 81 लोगों को वैक्सीन दी गई। पहले दिन साठ साल वाले लोगों के वैक्सीन लेने की संख्या काफी कम रही। सेवानिवृत पोस्ट मास्टर धनंजय प्रसाद अग्रवाल ने पुराने मेसो भवन स्थित केंद्र में पहुंच कर उत्साह के साथ टीका लिया। उन्होंने कहा कि देश को कोरोना से मुक्त बनाने में सभी लोगों का योगदान होना चाहिए। जिले के डीसी कार्यालय परिसर स्थित पुराने मेसो भवन के अलावा कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान की गई थी। वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने पुराने मेसो भवन स्थित वैक्सीनेशन केंद्र में पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमें वैक्सीन लेने वाले लोगों को बताया गया कि वे वैक्सीन लेने के बाद कम से कम आधे घंटे तक प्रतीक्षालय में रुक कर वैक्सीन लेने के बाद की स्थिति को मेडिकल कर्मियों को देखने दें। इसके बाद ही अपने काम या घर में जाएं। वैक्सीन लेने को लेकर कोई संदेह न रखें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी को भ्रम में आने की आवश्यकता नहीं है। कुडू में 60 वर्ष के लोगों को नहीं मिली कोरोना से बचाव की वैक्सीन

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साठ साल वाले लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर टीका सोमवार को नहीं मिल पाया। कोरोना से बचाव को लेकर साठ साल वाले लोगों को वैक्सीनेशन की शुरुआत कुडू में भी होनी थी। कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को साठ साल उम्र का सिर्फ एक ही व्यक्ति वैक्सीन लेने पहुंचा था। जिसका रजिस्ट्रेशन किया गया है। कुडू प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सोलामी होरो का कहना है कि एक व्हाइल वैक्सीन में निर्धारित संख्या में लोगों को वैक्सीन दिया जाता है। आज साठ साल वाले लोगों के नहीं आने के कारण वैक्सीन नहीं दिया गया। उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें। स्वास्थ्य केंद्र में 60 वर्ष के लोगों का रजिस्ट्रेशन तुरंत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी