ई-सेवा केंद्र से मुकदमा संबंधित आवेदन का मिलेगा लाभ : पीडीजे

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:38 PM (IST)
ई-सेवा केंद्र से मुकदमा संबंधित आवेदन का मिलेगा लाभ : पीडीजे
ई-सेवा केंद्र से मुकदमा संबंधित आवेदन का मिलेगा लाभ : पीडीजे

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके जुमनानी ने शनिवार को ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। पारंपरिक रूप से ई-सेवा केंद्र का पूजा-अर्चना करने के बाद शीला पट्ट का अनावरण कर पीडीजे ने केंद्र का शुभारंभ किया। मौके पर पीडीजे ने कहा कि ई-सेवा केंद्र से मुकदमा संबंधी फाइलिग और आवेदन का लाभ मिोगा। इससे अब ऑनलाइन रूप से ई-सेवा का लाभ मिलेगा। पहले इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था। अब समय की बचत होगी और लोगों को त्वरित फाइलिग का लाभ मिल सकेगा। लंबे समय से इस सेवा की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी चौधरी एहसान मोईज, रविद्र कुमार, अरविद कुमार, मनोज कुमार इंदवार, आरती माला, पूजा लाल, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी