समन्वय स्थापित कर आत्मनिर्भर भारत का करें निर्माण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:32 PM (IST)
समन्वय स्थापित कर आत्मनिर्भर भारत का करें निर्माण : उपायुक्त
समन्वय स्थापित कर आत्मनिर्भर भारत का करें निर्माण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त कार्यालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला परिषद, बैंक ऑफ इंडिया से समन्वय बनाकर आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटलाइजेशन के लिए सभी यूथ क्लबों को शामिल कर सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया। युवाओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इसमें जेएसएलपीएस का भी सहयोग लेने की बात कही। युवाओं के लिए केरियर गाइडेंस और काउंसलिग आयोजित करने के लिए शहरी क्षेत्र में नगर भवन व जनसम्पर्क कार्यालय के सभागार का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी बीडीओ से संपर्क करते हुए सभी प्रखण्डों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने नेहरू युवा केंद्र को निर्देश दिया कि जिले में नशा मुक्ति के लिए यहां के युवाओं को जागरूक करने का कार्य करें। शराब व स्मोकिग से युवा कैसे दूर रहें, इसकी जानकारी दी जाए। नेहरू युवा केद्र के जिला समन्वयक ने बताया कि 15 अगस्त से 02 अक्टूबर तक फिट इंडिया अभियान पूरे जिले भर में चलाया गया। जिला स्तरीय स्पो‌र्ट्स मीट के संबंध में उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले के युवाओं में खेल के प्रति रूचि को और बढ़ावा दें। उन्हें मानसिक रूप से मजबूत किया जाए। बैठक में जल जागरण अभियान के बिदु पर उपायुक्त ने कहा कि लोगों में जल के संरक्षण प्रति भावना पैदा की जाए। पानी के स्त्रोतों को डेवलप किया जाए। युवा क्लबों के विकास के लिए एक्शन प्लान बनाएं और सभी प्रखंडों में इसके लिए भ्रमण करें। स्वच्छ भारत मिशन के लोगों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करते रहें। लोगों को खुले में शौच के नुकसान को बताएं उन्हें शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें। युवाओं को मतदान के महत्व को बताएं। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत छूटे हुए लोगों को नाम राशन कार्ड में जोड़ा जा रहा है, इसकी जानकारी दें। जो व्यक्ति 60 प्रतिशत या इससे अधिक शारीरिक रूप से अक्षम हैं, उन्हें पेंशन योजना से जोड़े। बैठक उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, आईटीडीए परियोजना निदेशक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रविकांत सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जिला योजना पदाधिकारी अरविद कुमार, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अब्दुल फारूख समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी