फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने डीसी से लगाई गुहार

जागरण संवाददाता लोहरदगा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की स्थानीय इकाई ने उपायुक्त दिलीप कु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:20 PM (IST)
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने डीसी से लगाई गुहार
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने डीसी से लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की स्थानीय इकाई ने उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें राशन डीलरों की समस्या से अवगत कराते हुए डीसी से पहल करने की गुहार लगाई गई है। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के लोहरदगा जिला अध्यक्ष नबीउल हसन ने डीसी को ज्ञापन देकर कहा है कि पूरे जिले के खाद्य निगम के गोदाम से बिना तौल के राशन दुकानदारों को अनाज दिया जाता है। राशन दुकानदारों को 50 किलोग्राम का वजन कह कर एक बोरा अनाज दिया जाता है, जबकि वास्तव में इनका वजन 45 किलो से लेकर 48 किलो तक ही होता है। यदि इस बारे में जांच की जाए तो पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। जिला प्रशासन को इस बारे में पहले भी अवगत कराया गया है। वर्तमान में आधार सीडिग के लिए दुकानदारों को प्रशासन द्वारा काफी दबाव देकर परेशान किया जा रहा है। स्थिति यह है कि कई राशन लाभुकों ने आज तक आधार कार्ड ही नहीं बनवाया है। कुछ आधार कार्ड का डाटा मशीन स्वीकार नहीं करता है। कुछ के नाम में गड़बड़ी है। कई परिवार स्थान छोड़कर दूसरे स्थान पर चले गए हैं। ऐसे में दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। ई-पोस मशीन को सुदूर क्षेत्रों में भी ऑफलाइन के बजाय अब ऑनलाइन कर दिया गया है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इसी प्रकार की स्थिति है। जिससे भी खाद्यान्न वितरण में परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी