गैस सिलिडर लदा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

संवाद सूत्र कुडू (लोहरदगा) रांची-कुडू मुख्य पथ पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-75 पर गुरुवार को न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:37 PM (IST)
गैस सिलिडर लदा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
गैस सिलिडर लदा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : रांची-कुडू मुख्य पथ पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-75 पर गुरुवार को नावाटोली चौक के समीप एलपीजी गैस सिलिडर लदे ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना के बाद बड़ा हादसा टल गया, पर ट्रक चालक घायल हो गया है। जिसका इलाज कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। बताया जाता है कि 400 सिलंडर लदे एचपी गैस वाहन दुर्गापुर से लेस्लीगंज जा रहा था। इसी बीच एनएच में बने गड्ढे से बचकर वाहन चलाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। रांची-कुडू मुख्य पथ पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने व गैस सिलिडर सड़क से काफी दूर तक बिखर जाने के कारण कुछ समय के लिए उक्त मार्ग पर वाहनों को आवागमन बाधित रहा। गैस सिलेंडर लदे ट्रक के पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने सिलेंडरों को सड़क से हटाया और आवागमन सुचारू किया। कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में 400 सिलेंडर लदे हुए थे, दुर्घटना के बाद पुलिस ने सड़क से सिलेंडर हटा दिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है। जिसके बाद नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी