अंजुमन चुनाव के नामांकन प्रपत्रों की जांच में सभी पर्चा वैध

जागरण संवाददाता लोहरदगा अंजुमन इस्लामियां लोहरदगा के अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए घोषित चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:15 AM (IST)
अंजुमन चुनाव के नामांकन प्रपत्रों की जांच में सभी पर्चा वैध
अंजुमन चुनाव के नामांकन प्रपत्रों की जांच में सभी पर्चा वैध

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : अंजुमन इस्लामियां लोहरदगा के अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए घोषित चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच की प्रक्रिया अपनाई गई। अंजुमन इस्लामियां के चुनाव कार्यालय में नगर परिषद के उपाध्यक्ष सह चुनाव कमेटी के कंवेनर रउफ अंसारी और उप-कंवेनर अफरोज आलम की अगुवाई में नामांकन प्रपत्रों की गहनता से जांच की गई। जिसके बाद कमेटी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए जमा दो और सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवारों द्वारा भरा गया नामांकन प्रपत्र वैध बताया गया। अब 29 सितंबर तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की तिथि व समय निर्धारित है। अंजुमन इस्लामिया के चुनाव कंवेनर रऊफ अंसारी ने बताया कि नाम वापसी के बाद 30 सितंबर को उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। जिसके बाद कोविड-19 के नियमों के अनुसार चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी। चुनाव कमेटी की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि अंजुमन इस्लामियां के अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी हाजी अफसर कुरैशी और फारूक कुरैशी ने अपनी उम्मीदवारी ठोकी है जबकि सचिव पद पर शाहिद अहमद बेलू, सफदर आलम और इरफान आलम ने भाग्य आजमाने का फैसला लेते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं। नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद अब सभी की निगाहें नामाकन प्रपत्र वापसी पर टिकी है। हालांकि कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के रहने से आमने-समाने का मुकाबला नजर आ रहा है, जबकि सचिव पद पर तीन प्रत्याशी के होने से मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है पर चुनावी प्रक्रिया जैसे-जैसे खत्म होती जा रही है वैसे-वैसे गहमागहमी बढ़ती जा रही है।

chat bot
आपका साथी