तीन प्रखंड कार्यालयों तक पहुंचा कोरोना, कामकाज प्रभावित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या ने आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कार्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:57 PM (IST)
तीन प्रखंड कार्यालयों तक पहुंचा कोरोना, कामकाज प्रभावित
तीन प्रखंड कार्यालयों तक पहुंचा कोरोना, कामकाज प्रभावित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या ने आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारियों को भी परेशान करके रख दिया है। तीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कामकाज प्रभावित हो रहा है। लोहरदगा के किस्को, सदर और सेन्हा प्रखंड कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद कामकाज प्रभावित हुआ है। हालांकि सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया के बाद इन कार्यालयों को खोला जाएगा, परंतु फिलहाल आम लोगों के लिए प्रवेश एक प्रकार से बंद है। लोहरदगा के किस्को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के तीन कर्मचारी विगत दिन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद वहां पर आगामी 14 अगस्त तक के लिए आम लोगों का प्रवेश बेहद आवश्यक होने पर ही दिया जा रहा था। इसके अलावे सेन्हा और सदर प्रखंड में भी कुछ ऐसा ही हाल है। लोहरदगा के नप कार्यालय के एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद फिर एक बार नगर परिषद कार्यालय में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। एक बार फिर से नगर परिषद कार्यालय में कामकाज प्रभावित होगा। यहां भी सैनिटाइजेशन के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा। सभी कर्मचारियों की जांच होगी। लगातार संक्रमित के मामले सामने आने के कारण लोहरदगा में संक्रमित मरीजों की संख्या 359 पहुंच चुकी है।

chat bot
आपका साथी