जिले में दो गर्भवती सहित 12 लोग कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में मंगलवार को एक बार फिर 12 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:53 PM (IST)
जिले में दो गर्भवती सहित 12 लोग कोरोना संक्रमित
जिले में दो गर्भवती सहित 12 लोग कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में मंगलवार को एक बार फिर 12 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों में भंडरा प्रखंड के भंडरा, कुंदो और सोरंदा के लोग शामिल हैं। लोहरदगा जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित कुल 12 मरीजों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल है। इसके अलावे नगर परिषद का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहरी क्षेत्र के अलका सिनेमा के समीप स्थित एक होटल संचालक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। रांची के रहने वाले मां-बेटे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ने लोहरदगा में कोरोना जांच कराया था। हालांकि इनका संबंध लोहरदगा के तिवारी दूरा से है। रांची के ट्रैवल हिस्ट्री वाला सदर प्रखंड के निगनी गांव का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिला है। विगत दिन सदर प्रखंड कार्यालय का कोरोना पॉजिटिव मिले कर्मचारी के दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावे अन्य कई लोग भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। लोहरदगा के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भर्ती 12 कोरोना संक्रमित मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ्य होने और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई है। लोहरदगा जिले में कुल 359 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वर्तमान में लोहरदगा में 118 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावे 238 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 135 लोगों के कोरोना की जांच की गई है। जिसमें 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 123 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी