सड़क पर छाई वीरानी, मुस्तैद हैं जवान

जागरण संवाददाता लोहरदगा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए आंशिक लाकडाउन का दूसरा दिन भ्असरदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:22 PM (IST)
सड़क पर छाई वीरानी, मुस्तैद हैं जवान
सड़क पर छाई वीरानी, मुस्तैद हैं जवान

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए आंशिक लॉकडाउन का दूसरा दिन भी लोहरदगा में असरदार रहा। लोगों ने घरों में ही रह कर अपना समय बिताया। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकले। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए। हालांकि सुबह के समय कई क्षेत्रों में कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली थी। शहर के अपर बाजार, ईस्ट गोला रोड, सोमवार बाजार, ब्लॉक रोड आदि स्थानों में लोगों ने दुकान खोली थी। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम द्वारा ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए दुकानों को बंद कराया गया। शहरी क्षेत्र में प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस की गश्त लगातार जारी रही। बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को चेतावनी दी गई। वाहनों की जांच करते हुए यह देखा गया कि कोई बिना वजह तो इधर-उधर नहीं घूम रहा है। मास्क पहनकर लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील की गई। पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी लगातार घूमते रहे। लोगों से अपील करते रहे कि वह घर में ही रहें। दुकानदारों से सामानों की होम डिलीवरी करने की बात कही गई। सब्जी बाजार और फल दुकानों में भी शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा गया। कड़ी चेतावनी दी गई कि नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने सतर्कता दिखाई। ज्यादातर लोग घर के अंदर ही रहे। लापरवाही को लेकर पहले ही प्रचार-प्रसार के माध्यम से चेतावनी दी गई थी। शहर के ज्यादातर दुकानों में सन्नाटा और ताला नजर आया। दवा दुकान, किराना दुकान, सब्जी दुकान, फल दुकान जैसे आवश्यक दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद ही रही। कुल मिलाकर आंशिक लॉकडाउन का दूसरा दिन असरदार रहा है। हालांकि व्यवसायिक वाहनों का परिचालन होता रहा। बॉक्साइट ट्रक और दूसरे मालवाहक वाहनों का परिचालन नियमित रूप से जारी रहा। सामान्य वाहन और मोटरसाइकिल कम ही सड़क पर नजर आए।

chat bot
आपका साथी