दहशत में गुजरे दिन, रोजगार जाने की चिंता

लोहरदगा में मजदूर लौट रहे दूसरे प्रदेशों से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:10 AM (IST)
दहशत में गुजरे दिन, रोजगार जाने की चिंता
दहशत में गुजरे दिन, रोजगार जाने की चिंता

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : रोजी-रोजगार के लिए घर छोड़ दूसरे प्रदेश गए प्रवासियों का वापसी प्रक्रिया निरंतर जारी है। दो दिनों में लोहरदगा में कुल 918 लोग लोहरदगा पहुंचे हैं। मंगलवार को कुल 468 और बुधवार को 450 लोग लोहरदगा पहुंचे हैं। मंगलवार को लोहरदगा में झारखंड के विभिन्न जिलों से 27 लोगों के साथ देश के विभिन्न राज्यों से 441 श्रमिक लोहरदगा पहुंचे। इन सभी श्रमिकों का हेल्थ स्क्रीनिग करने के बाद 61 को आइसोलेशन वार्ड और 407 लोगों को क्वारंटाइन किया गया। देशभर से मंगलवार को लोहरदगा पहुंचने वालों में झारखंड के विभिन्न जिलों से 27 लोगों के साथ आंध्र प्रदेश के 21, बिहार के 29, गुजरात के 06, दिल्ली के 02, कर्नाटक के 25, महाराष्ट्र के 53, तमिलनाडु के 71, केरल के 37, यूपी के 28, तेलंगाना के 104, ओडिशा के 01, छत्तीसगढ़ के 01 और पश्चिम बंगाल के 63 लोग शामिल रहे। बुधवार को झारखंड के विभिन्न जिलों के कुल 33 लोग समेत अन्य राज्यों से कुल 450 प्रवासी श्रमिक लोहरदगा जिला पहुंचे। इसमें आंध्र प्रदेश के 01, बिहार के 73, छत्तीसगढ़ के 03, गोआ के 11, गुजरात के 66, कर्नाटक के 19, केरल के 02, महाराष्ट्र के 06, तमिलनाडु के 69, तेलांगना के 04, यूपी के 05 और पश्चिम बंगाल के 154 लोग शामिल रहे। हेल्थ स्क्रीनिग के पश्चात 81 लोगों को आइसोलेशन वार्ड और 369 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया।

chat bot
आपका साथी