पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि के खिलाफ जेएमएम ने निकाला मशाल जुलूस

जागरण संवाददाता लोहरदगा झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार देश में डीज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:05 PM (IST)
पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि के खिलाफ जेएमएम ने निकाला मशाल जुलूस
पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि के खिलाफ जेएमएम ने निकाला मशाल जुलूस

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार देश में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में रविवार की शाम शहरी क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला गया। इसके अलावे सोमवार को जेएमएम द्वारा डीसी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जेएमएम जिला अध्यक्ष मो•ाम्मिल अहमद की अगुवाई में मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज किया गया। मशाल जुलूस मुख्य डाकघर के सामने से शुरु हो कर पावरगंज चौक पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा, बैनर और मशाल लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध में जमकर नारेबाजी की। मौके पर जिला अध्यक्ष मो•ाम्मिल अहमद ने कहा कि बढ़ती मंहगाई से गरीब, मजदूर, किसान सहित सभी वर्गों की कमर टूट रही है। जनता कोरोना की मार से अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थी कि केंद्र सरकार ने सभी आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है। जिससे आमजनों का बजट ही बिगड़ गया है। जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी विरोधी सरकार है। उसे गरीब, मजदूर, किसानों से कोई लेना-देना नहीं है। आज देश की गरीब जनता महंगाई की मार से जूझ रही है। मौके पर जिला समिति के कार्यवाहक सचिव अनिल उरांव, अध्यक्ष सरिता भगत, जिला प्रवक्ता समीर अंसारी, भंडरा प्रखंड अध्यक्ष तिवारी भगत, अख्तर, अफरोज आलम, इमरान खान, बसंत उरांव, अजय उरांव, अख्तर अंसारी, मुकेश साहू, अख्तर अंसारी, बजरंग साहू, शंकर उरांव, मनीषा कच्छप, लालू लोहरा, विष्णु साहू, अलीम अंसारी, बाबू खान, सज्जाद, इमरान खान, ताजुद्दीन अंसारी, संतोष लोहरा, शंभू सिन्हा, कुदुस अंसारी, परवेज आलम, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी