खाद्यान वितरण में गड़बड़ी पर सीधी कार्रवाई : एसडीओ

?? ????? ??????? ???????? ?? ??? ????????? ????? ??? ??????? ?? ??? ??? ?????? ???????? ?? ????? ????? ?? ??? ????????? ??? ?? ????????? ???????? ?????? ???? ?? ???? ???

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 06:18 AM (IST)
खाद्यान वितरण में गड़बड़ी पर सीधी कार्रवाई : एसडीओ
खाद्यान वितरण में गड़बड़ी पर सीधी कार्रवाई : एसडीओ

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : जन वितरण प्रणाली व्यवस्था के तहत खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की मिल रही लगातार शिकायतों की हकीकत जानने के लिए प्रशासनिक टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के पहले दिन सोमवार को सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में 3 जन वितरण प्रणाली की तीन दुकानों में औचक छापेमारी की गई। हालांकि जविप्र के इन दुकानों में कोई गड़बड़ी तो नहीं मिली, परंतु प्रशासनिक टीम ने खाद्यान वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की दिशा में कड़े निर्देश जारी किए हैं। इस टीम में शामिल एसडीओ ज्योति कुमारी झा और प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से साफ तौर पर कहा कि खाद्यान वितरण में गड़बड़ी करने या किसी प्रकार की शिकायत मिली तो सीधी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी। प्रशासनिक टीम ने सेन्हा के गुजरात खान, अजय कुमार साहू, फिरोज के जन वितरण प्रणाली की दुकानों में छापेमारी की है। डीएसओ महेंद्र कुमार ने कहा कि यह अभियान अब जिले के अलग-अलग प्रखंडों में जारी रहेगा। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकानों में लगातार अभियान चलाकर जविप्र की व्यवस्था पारदर्शी बनाई जाएगी। इसके लिए स्टॉक पंजी, वितरण पंजी से लेकर माप-तौल सहित सभी बिदुओं की जांच की जाएगी। किसी प्रकार की त्रुटि या शिकायत मिलने पर सीधी कार्रवाई होगी। प्रशासनिक टीम लगातार अभियान चलाते हुए खाद्यान वितरण व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास में जुट चुकी है। खाद्यान वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए डीएसओ ने निर्देश भी जारी किए हैं।

chat bot
आपका साथी