नजर आया चांद, खुशियों के साथ आज मनेगी ईद

जागरण संवाददाता लोहरदगा अल्लाह की इबादत में एक महीना गुजारने के बाद आखिरकार ईद मुबारक का वक्त आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:38 PM (IST)
नजर आया चांद, खुशियों के साथ आज मनेगी ईद
नजर आया चांद, खुशियों के साथ आज मनेगी ईद

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : अल्लाह की इबादत में एक महीना गुजारने के बाद आखिरकार अल्लाह का दिया सबसे बेहतरीन तोहफा ईद जिले भर में शुक्रवार को मनाया जाएगा। ईद के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबी अल्लाह की इबादत करेंगे। ईद के मौके पर इस बार ईदगाह में नमाज तो अदा नहीं की जाएगी, परंतु हर घर में सेवई की खुशबू जरूर मंहकेगी। सरकार के निर्देशानुसार मस्जिदों में भी नमाज अदा करने के लिए सतर्कता बरती जाएगी। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी इस पर नजर रखेंगे। भले ही गले मिलकर बधाई देने का सिलसिला न चले, पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ईद की बधाई भी खूब दी जाएगी। गुरुवार की शाम ईद का चांद नजर आने के साथ ही शुक्रवार को ईद मनाया जाना तय हो चुका था। बधाइयों का सिलसिला और आतिशबाजी का दौर भी चल पड़ा था। ईद का चांद दिखाई देने के साथ ही समाज के हर वर्ग और हर उम्र में एक खुशी चेहरे पर नजर आने लगी थी। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग सभी अल्लाह के इस तोहफे को अपने जीवन में शामिल करने को लेकर लालायित नजर आ रहे थे। यूं तो ईद के मौके पर हर साल ईदगाह में नमाज के साथ लोगों के दिन की शुरुआत होती थी, परंतु इस बार ईदगाह और मस्जिद में सरकार के निर्देशों का पालन किया जाएगा। फिर भी ईद तो ईद है, ना तो ईद की खुशियां कम होंगी और ना ही ईद को लेकर लोगों की तैयारियों में ही कोई कमी नजर आई है। भले ही परिचित, दोस्त और रिश्तेदारों को इस बार न्योता न भेजा गया हो, पर घर के सदस्य तो ईद का आनंद जरूर लेंगे। ईद को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया था। जुमा की नमाज के साथ ही ईद की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी थी। बच्चों के लिए कपड़े, जूते, घर में तरह-तरह के पकवान बनाने के लिए सामान और सजाने के लिए सजावट का सामान भी खरीदा जा चुका था। जिलेभर में शुक्रवार को हर्षोल्लास, शांति और सतर्कता के साथ ईद का त्योहार मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी