आफत की बारिश, जलमग्न हुआ शहर-गांव

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में बारिश आफत बन गई है। जिले में विगत 72 घंटे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:54 PM (IST)
आफत की बारिश, जलमग्न हुआ शहर-गांव
आफत की बारिश, जलमग्न हुआ शहर-गांव

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में बारिश आफत बन गई है। जिले में विगत 72 घंटे से हो रही लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। शहर से गांव तक जलमग्न हो चुके हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। कच्ची सड़कों का बुरा हाल हो चुका है। गरीबों की रोजी-रोटी पर भी आफत आ गई है। शहरी क्षेत्र में जलजमाव से बुरा हाल है। खेती में भी तेजी आई है। नदियों का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में भी आवागमन पर असर पड़ा है। जिले में जुलाई के महीने में सामान्य वर्षापात 305 मिमी के विपरीत अब तक 383.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जिले में 30 जुलाई को 56 मिमी और 31 जुलाई को 85.8 मिमी बारिश हुई है। जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण कोयल और शंख नदी उफान पर है। कोयल नदी का जलस्तर अचानक से बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण लोहरदगा-बेड़ो-रांची मुख्य पथ में सिठियो कोयल नदी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे इस सड़क पर आवागमन रोक दिया गया है। यहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही बैरिकेडिग कर आवागमन को रोका गया है। डीसी दिलीप कुमार टोप्पो, एसडीओ अरविद कुमार लाल सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया है। बैरिकेडिग करते हुए इस सड़क पर आवागमन को रोका गया है। जिले में जमकर हुई बारिश के बाद खेती कार्य में भी तेजी आ गई है। लोहरदगा जिले में खरीफ के 80875 हेक्टेयर में आच्छादन के लक्ष्य के विपरीत अब तक 48036 में हेक्टेयर में आच्छादन हो चुका है। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। लोहरदगा जिले के कैरो जामुन टोली गांव में महावीर उरांव के घर के ऊपर पेड़ गिर जाने की वजह से उसका कच्चा मकान टूट गया। जिससे महावीर उरांव की पुत्री सरोज कुमारी को घायल हो गई है। वही कुडू थाना क्षेत्र के गोली गांव में कच्चा मकान ध्वस्त होने से तीन ग्रामीण बाल-बाल बच गए। जबकि कुडू ब्लॉक मोड में होटल पर पेड़ गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया। कुडू प्रखंड के बड़की चांपी में गौशाला ध्वस्त हो जाने की वजह से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ग्रामीण मनोज यादव के पांच मवेशियों की मौत हो गई। इसके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भी बारिश ने जमकर असर दिखाया है। शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया है। ग्रामीण इलाकों में कच्चे सड़कों की हालत खराब हो चुकी है। शहर से लेकर गांव तक जलमग्न नजर आ रहे हैं। शहरी क्षेत्र के थाना टोली में कई मकान पानी में डूब गए हैं। बड़ा तालाब के गेट में जाली गलाए जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे आसपास के क्षेत्र में कई मकान पानी में डूब गए हैं।

chat bot
आपका साथी