ग्रामीणों ने जंगल में लगी आग बुझाई

जमगाई गांव के लोटा पहाड़ जंगल में अज्ञात लोगों ने महुआ चुनने के उद्देश्य से आग लगा दी थी। गांव के इको विकास समिति के पदाधिकारियों को आग लगाए जाने की जानकारी मिली तो उन लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वन विभाग द्वारा दिए गए आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को मिले फायर ब्लूवर मशीन का उपयोग किया और आग पर काबू पाया। ग्रामीणों में यह भ्रांति हैं कि सूखे पते के जल अवशेष से ही मौसम रुगढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:02 AM (IST)
ग्रामीणों ने जंगल में लगी आग बुझाई
ग्रामीणों ने जंगल में लगी आग बुझाई

रायडीह : पीबो पंचायत के जमगाई गांव के लोटा पहाड़ जंगल में अज्ञात लोगों ने महुआ चुनने के उद्देश्य से आग लगा दी थी। गांव के इको विकास समिति के पदाधिकारियों को आग लगाए जाने की जानकारी मिली तो उन लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वन विभाग द्वारा दिए गए आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को मिले फायर ब्लूवर मशीन का उपयोग किया और आग पर काबू पाया। ग्रामीणों में यह भ्रांति हैं कि सूखे पत्ते के जल अवशेष से ही मौसम रुगढ़ा जंगल में निकलता है। जंगल में आग लगाने से वन प्राणी विलुप्त हो रहे हैं औषधीय पौधे नष्ट हो रहे हैं पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है। जमगाई सहित आठ गांव पालकोट वन्य प्राणी के हिस्सा हैं। आग पर काबू पाने वालों में अध्यक्ष सुनील खड़िया डबलू पहान, सुरेश सिंह, हीरालाल प्रधान, सुरेश प्रधान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी