करंट लगने से खंभे में झूल गया मिस्त्री

कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले में फिर एक बार करंट लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई। इस बार घटना कुडू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:43 PM (IST)
करंट लगने से खंभे में झूल गया मिस्त्री
करंट लगने से खंभे में झूल गया मिस्त्री

कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले में फिर एक बार करंट लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई। इस बार घटना कुडू थाना क्षेत्र में हुई है, जिसमें बिजली कर्मचारी एजेंसी के एक कर्मी की मौत हो गई है।

कुडू थाना क्षेत्र के ककरगढ़-जजगुंडा गांव के समीप बुधवार को ट्रांसफार्मर चार्ज करने को लेकर नई लाइन को चालू करने के लिए उत्तर प्रदेश का रहने वाला गोपी-कृष्णा बिजली निर्माणकारी एजेंसी का कर्मी पवन कुमार पोल पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान ट्रांसफार्मर चार्ज होने के बाद कर्मी फिर एक बार पोल में बाक्स को दुरूस्त करने को लेकर चढ़ गया। तभी वह 11 हजार लाईन के बिजली करंट की चपेट में आ गया। जिससे कर्मी पोल के उपर ही मौत होने के बाद लटक गया। किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि कोई उसे उतारे। बड़ी मुश्किल से पवन को किसी तरह से पोल से नीचे उतारा गया। इसके बाद एजेंसी कर्मी के शव के लेकर चली गई। लोहरदगा में शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है।

chat bot
आपका साथी