लोहरदगा के रास्ते जल्द दौड़ेगी राजधानी : डीआरएम

जागरण संवाददाता लोहरदगा दक्षिण पूर्व रेलवे रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता शनिवार को निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 08:32 PM (IST)
लोहरदगा के रास्ते जल्द दौड़ेगी राजधानी : डीआरएम
लोहरदगा के रास्ते जल्द दौड़ेगी राजधानी : डीआरएम

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : दक्षिण पूर्व रेलवे रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता शनिवार को तकनीकी अधिकारियों की टीम के साथ विशेष सलून से लोहरदगा पहुंचे। इस दौरान डीआरएम ने काफी समय लोहरदगा रांची रेल खंड में नगजुआ स्टेशन पर भी गुजारा। इसके बाद लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर डीआरएम ने सबसे पहले कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जहां पर स्टेशन प्रबंधक रॉबर्ट एक्का के साथ जरूरी बातों पर चर्चा की। साथ ही स्टेशन प्रबंधक से जानकारियां भी ली और उन्हें निर्देश भी दिए। इसके अलावा डीआरएम ने सामान्य टिकट काउंटर, आरक्षित टिकट काउंटर, प्लेटफार्म, साफ-सफाई, नए क्वार्टर निर्माण, पुराने क्वार्टर, शौचालय, वाहन पड़ाव, यात्री प्रतिक्षालय, रेलवे ट्रैक, सुविधाओं, समस्याओं सहित अन्य बिदुओं की जांच की है। डीआरएम के आगमन को लेकर लोहरदगा रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। आरपीएफ और एसआइबी के पदाधिकारी और आरपीएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। डीआरएम के साथ रेलवे के कई अधिकारियों की टीम भी पहुंची थी। जिन्होंने लोहरदगा रेलवे स्टेशन के विकास सहित अन्य बिदुओं को लेकर समीक्षा की। मौके पर डीआरएम ने कहा कि यूं तो यह उनका रूटीन निरीक्षण है, परंतु लोहरदगा रेलवे स्टेशन के विकास और इस रूट पर रेल के परिचालन को लेकर भी रेलवे महत्वपूर्ण काम करने जा रहा है। लोहरदगा के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। जल्द ही इस पर सुकृति मिल जाएगी और उसके बाद राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण रेलगाड़ी का परिचालन शुरू हो सकेगा। इस रूट पर परिचालन शुरू होने से कम से कम दो घंटे का समय यात्रियों का बच सकेगा। आवश्यकता के अनुसार लोहरदगा रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त प्लेटफार्म सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। फ्लाइओवर और अन्य सुविधाओं को विकसित करने को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने सलून के माध्यम से लोहरदगा-रांची-टोरी यात्री रेलखंड में रेललाइन की स्थिति का आकलन किया। जिससे राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन के दौरान किसी प्रकार के खतरे की स्थिति का सामना ना करना पड़े। तमाम बिदुओं को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने बारीकी से जांच की है। लंबे समय से राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर मांग की जा रही थी। इस दिशा में डीआरएम का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मौके पर सीनियर डीजी कुलदीप कुमार, सीनियर डीईएन अमित कंचन, सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार, सेक्शन सीसीआई विकास कुमार, सीसीआई रंजीत चौधरी, सीनियर डीओएम आदित्य कुमार, आरपीएफ हेड, डीएसई प्रशांत कुमार, आरपीएफ के लोहरदगा प्रभारी कमलेश सोरेन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी