कृषकों से हुआ सीधा संवाद, कृषि निदेशक ने बेहतर खेती के बताए गुर

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा में मंगलवार को झारखंड सरकार के कृषि निदेशक निश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:17 PM (IST)
कृषकों से हुआ सीधा संवाद, कृषि निदेशक ने बेहतर खेती के बताए गुर
कृषकों से हुआ सीधा संवाद, कृषि निदेशक ने बेहतर खेती के बताए गुर

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा में मंगलवार को झारखंड सरकार के कृषि निदेशक निशा उरांव सिंहमार ने कृषकों से सीधा संवाद किया। किसानों को बेहतर कृषि के गुर बताए और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कहा कि खेती ही भविष्य है। बस खेती को जीवन में पूरी लगन के साथ अपनाने की जरूरत है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत कृषि निदेशक निशा उरांव सिंहमार का लोहरदगा भ्रमण का कार्यक्रम हुआ। लोहरदगा आगमन के बाद कृषि निदेशक द्वारा सर्वप्रथम उद्यान विभाग के परिसर में नवनिर्मित पॉली हाउस (मृदा रहित खेती) का उद्घाटन किया गया। इसके बाद नगर भवन में निदेशक की अध्यक्षता में ग्राम सभा के सदस्यों, मुखिया, कृषक उत्पादक समूह, टाना भगत कृषक समूह एवं कृषि प्रसार कर्मियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कृषि निदेशक के स्वागत एवं पुष्पगुछ भेंट कर किया गया। इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बीज वितरण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला में इस रबी मौसम में 250 क्विटल गेंहू, 115 क्विटल मसूर, 266 क्विटल चना एवं 22.5 क्विटल सरसों बीज वितरण की योजना है। कार्यक्रम में कृषि निदेशक निशा उरांव सिंहमार ने सभी कृषक, महिला समूह, टाना भगत समूह, कृषि उत्पादक समूहों से चर्चा परिचर्चा की गई। इसमें सभी समूहों द्वारा विभाग द्वारा लाभान्वित योजनाओं के बारे में फीड बैक दिया गया और विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया कि इस वर्ष खरीफ में 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज उपलब्ध कराया गया, जो काफी सराहनीय प्रयास रहा। इससे हमें बहुत सहायता मिली है। इसी तरह रबी मौसम में भी समय पर बीज की उपलब्ध कराया जाए तो अच्छा होगा। कुछ कृषकों द्वारा फूलों की खेती की योजना समय पर मिलने की मांग की गई। कृषकों द्वारा बोरिग, सोलर इरीगेशन सिस्टम की भी मांग की गई। इस पर निदेशक द्वारा अधिक संख्या में कृषकों को उक्त लाभ देने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक योजना संतोष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला उद्यान पदाधिकारी एमलेन पूर्ति, केभीके वैज्ञानिक हेमंत पांडे, राकेश रंजन, मुखिया, कृषक उत्पादक समूह, सभी प्रखंडों के बीटीएम, एटीएम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी