डीईओ ने दिया 82 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्गत करने का निर्देश

मेदिनीनगर जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण द्वारा वेतन निर्गत करने का आदेश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:06 PM (IST)
डीईओ ने दिया 82 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्गत करने का निर्देश
डीईओ ने दिया 82 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्गत करने का निर्देश

संवाद सूत्र , मेदिनीनगर : पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने पलामू के 82 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक व शिक्षिकाओं का वेतन निर्गत करने का निर्देश संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपकों को दिया है। उल्लेखनीय है कि जून 2019 में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक व शिक्षिकाओं को पलामू जिले के संबंधित उच्च विद्यालय में नियुक्ति की गई थी। उन्हें पदस्थापना काल के बाद से उन्हें वेतन नहीं मिला था। इस संबंध में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का जांच कराया गया। संबंधित शिक्षकों का वेतन निर्गत करने का आदेश दिया गया है। इनमें मोहम्मदगंज के रहमानिया उवि तारा के बसंत कुमार सोनी, केजी बालिका उवि मेदिनीनगर के भैरव कुमार दास, महात्मा गांधी उवि सरजा पोलपोल  के शोभा कुमारी, सर्वोदय बालिका उवि मेदिनीनगर के रूपेश कुमार, मनीष कुमार द्विवेदी, मंजू लता, ब्रहमण उवि के ईसानारायण मिश्रा, आनंद माधव पांडे, गणेश लाल अग्रवाल उवि मेदिनीगर के सीमा कुमारी, प्रीतम वाली शुक्ला, मोहम्मद मुस्तकीम राजा, स्तरोनत उवि चियांकी के आशीष रंजन, गिरिवर उच्च विद्यालय के शशिकांत, स्तरोनत उवि चक के दीपक कुमार सिंह, जेबी उच्च विद्यालय रेहला के दीपक कुमार रवि, आशुतोष सिंह तिवारी,सीता उच्च विद्यालय हरिहरगंज के विकास चंद्रा, बालिका उच्च विद्यालय हरिहरगंज के प्रियरंजन कुमार पांडे, धर्मेंद्र कुमार सिंह, केदारनाथ मौर्य, अनूप कुमार, जयप्रकाश, अब्दुल रहमान, स्तरो न्नत उच्च विद्यालय खड़गपुर  हरिहरगंज के गीतांजलि राज, सुजीत कुमार मंडल, पीयूष कुमार, सत्येंद्र राम ,स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कमगारपुर हुसैनाबाद के आलोक कुमार दुबे, उच्च विद्यालय लामीपतरा पाटन के शीतल मनी ,स्तरोन्नत उच्च विद्यालय बरवाडीह पीपरा के विभोर कश्यप, सुजीत लकड़ा, मोनीस आलिया, अशोक कुमार, स्तरोन्नत उवि बभंडी पीपरा के यमुना प्रसाद, सम्राट गाड़ी, अवेश कुमार, परियोजना धनमानी उच्च विद्यालय बरदाग के कंचन बाला, यस आर्या, ज्योति रानी, कल्याण उच्च विद्यालय पांडू के मनोज कुमार ,अरुण कुमार, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय रतनाग पांडू के उपेंद्र कुमार ,स्तरोन्नत उच्च विद्यालय रणभेरी पांकी के देव विश्वास, जितेंद्र कुमार गुप्ता, स्तरोन्नत उवि माड़न पांकी के महेश कुमार पाठक, संजय कुमार मेहता, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय आसेहार के राजन कुमार गुप्ता, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय रामगढ़ के सुधीर राम, राजकीयकृत उच्च विद्यालय सतबरवा के रेखा कुमारी, भीम यादव, इमामुद्दीन, राजकीयकृत उच्च विद्यालय छतरपुर के शिव हरि शर्मा ,भोला प्रसाद सिंह , स्तरोन्नत उच्च विद्यालय छतरपुर के मोहम्मद गुलाम नबी ,विजय प्रसाद कुशवाहा, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय सेलारी तरहसी के प्रवीण परिहार, प्रियंका पांडे, फैजुल बारी, निरंजन कुमार मेहता, अविनाश कुमार मौर्य ,स्तरोनत उर्दू उच्च विद्यालय गुरहा के अजिदर राम, स्तरोन्नतन्नत उच्च विद्यालय उदयपुरा के मनीष कुमार दुबे, परियोजना उच्च विद्यालय कसमार के राकेश कुमार यादव सतेश खान, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कंडा के बिगु राम, सूरज कुमार मिश्रा, स्तरोनत उच्च विद्यालय तुकबेरा के देवेंद्र यादव, नीतू मौर्य ,राजकीयकृत श्याम बिहारी सिंह उच्च विद्यालय के शबाना फरहत, अरुण कुमार गुप्ता, संदीप सिंह, नीतीश कुमार, स्तरोनत उच्च विद्यालय नौडीहा बाजार के अहमद इस्माइल, आनंद कुमार सिंह, अंजू उपाध्याय, स्तरोन्न्त उच्च विद्यालय गुलाबझरी के अखिलेश चंद्र रंजन, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लेस्लीगंज के रंजन कुमार, प्रभात कुमार, वंदना देवी के नाम शामिल है। जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने आदेश में कहा है कि भविष्य में यदि किसी शिक्षक व शिक्षिका का प्रमाण पत्र गलत पाया गया तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी