पेयजलापूर्ति की लंबित योजनाओं को करें पूरा : डीसी

लोहरदगा में उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:17 PM (IST)
पेयजलापूर्ति की लंबित योजनाओं को करें पूरा : डीसी
पेयजलापूर्ति की लंबित योजनाओं को करें पूरा : डीसी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिले में चल रहे पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। डीसी ने कहा कि पेयजल आपूर्ति की लंबित योजनाओं को पूरा करें। समीक्षा के क्रम में किस्को के पाखर में डीएमएफटी अंतर्गत कल्हु टोली में बन रहे लघु पाईप जलापूर्ति योजना, पाखर गढ़ा खास में लघु पाईप जलापूर्ति योजना, धापकोना में लघु पाईप जलापूर्ति योजना, सेन्हा के तोड़ार के चटकपुर ग्राम में सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति निर्माण, लोहरदगा के मन्हो में डीएमएफटी मद अंतर्गत स्वीकृत बंद लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, रामपुर में डीएमएफटी अंतर्गत लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू करने, भुजनिया में डीएमएफटी मद अंतर्गत लघु जलापूर्ति योजना को चालू करने, हिरही के कैमो पतराटोली में बंद लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अन्य स्वीकृत पीटीजी की 11 पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें एक सप्ताह में चालू कराने का निर्देश दिया गया। कनीय अभियंताओं को 14वें वित्त के संकल्प के अनुसार जलापूर्ति योजनाओं का पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में खराब हैंडपंप की समीक्षा की। जो भी हैंडपंप खराब हैं , उनकी मरम्मती शीघ्र कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने को कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, पीएचईडी के ईई सुशील कुमार टुडू सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी